- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पीएम आवास कॉलोनी से दिव्यांग की...
Satna News: पीएम आवास कॉलोनी से दिव्यांग की स्कूटर ले उड़े चोर

- काफी तलाश करने के बावजूद गाड़ी नहीं मिलने पर उसने थाने में शिकायत की
- अपराधियों ने बीते 14 सितंबर की रात को दिव्यांग युवक थ्री-व्हीलर स्कूटर पार कर दी।
Satna News: कोलगवां थाना अंतर्गत पीएम आवास कॉलोनी उतैली में चोर-बदमाशों और नशेडिय़ों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि यहां निवासरत परिवार दिन में भी डरे-सहमे रहते हैं। शराबखोरी, मारपीट और चोरी आम बात हो चुकी है। ऐसे ही अपराधियों ने बीते 14 सितंबर की रात को दिव्यांग युवक थ्री-व्हीलर स्कूटर पार कर दी।
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित वृन्दावन पुत्र विश्वनाथ कुशवाहा 35 वर्ष, ने बताया कि वह अपने दोस्त नीरज जायसवाल की स्कूटर क्रमांक एमपी 04एसएन 2003 को लेकर रात करीब साढ़े 10 बजे पीएम आवास कॉलोनी पहुंचा और घर के बाहर गाड़ी खड़ी कर अंदर चला गया, लेकिन जब अगली सुबह बाहर निकला तो स्कूटर गायब थी।
काफी तलाश करने के बावजूद गाड़ी नहीं मिलने पर उसने थाने में शिकायत की, जिस पर कायमी तो की गई, मगर जांच के नाम पर पल्ला झाड़ लिया गया, यहां तक कि सीसीटीवी फुटेज भी नहीं खंगाले गए।
Created On :   19 Sept 2025 1:56 PM IST