- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- उचेहरा से 9.12 लाख का गेहूं लेकर...
Satna News: उचेहरा से 9.12 लाख का गेहूं लेकर बैंगलोर गया ट्रक लापता

- गल्ला व्यापारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट
- शीघ्र ही ट्रांसपोर्टर को तलब कर अनाज और वाहन के संबंध में पूछताछ की जाएगी।
- ड्राइवर ने ही गेहूं कहीं बेच और पैसे लेकर गायब हो गया।
Satna News: उचेहरा के गल्ला व्यापारी ने एक ट्रक में 312 क्विंटल गेहूं बैंग्लोर के लिए रवाना किया, मगर खेप अपनी जगह पर पहुंची नहीं और न ही ड्राइवर समेत ट्रांसपोर्टर से कोई संपर्क हुआ। ऐसे में हैरान परेशान पीडि़त ने उचेहरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रजनीश कुमार गुप्ता अपने पिता सीताराम गुप्ता के साथ अनाज की खरीदी-बिक्री का व्यापार करते हैं। बीते 9 मई की शाम को उन्होंने 9 लाख 12 हजार रुपए कीमत का 312 क्विंटल गेहूं राजस्थान-रायुपर रोडवेज के ट्रक क्रमांक सीजी 04 एचयू 4838 से बैंगलोर के लिए रवाना किया था। ट्रांसपोर्ट चार्ज के तौर पर 80 हजार में बात हुई थी, जिसमें से व्यापारी ने 60 हजार रुपए एडवांस दे दिए थे।
9 दिन बाद पीडि़त ने की रिपोर्ट
9 दिन बाद भी माल लेकर ट्रक बैंगलोर नहीं पहुंचा और जब इस संबंध में व्यापारी ने ट्रांसपोर्टर से संपर्क किया तो उसने गोलमोल जवाब देकर पल्ला झाड़ लिया। इस मामले में प्राप्त शिकायत पर प्राथमिक जांच के बाद अपराध दर्ज किया गया है। शीघ्र ही ट्रांसपोर्टर को तलब कर अनाज और वाहन के संबंध में पूछताछ की जाएगी। माना जा रहा है कि ड्राइवर ने ही गेहूं कहीं बेच और पैसे लेकर गायब हो गया।
Created On :   19 May 2025 4:32 PM IST