Stana News: मझगवां थाना अंतर्गत पटना गांव में चेक डेम में डूबने से युवक की गई जान

मझगवां थाना अंतर्गत पटना गांव में चेक डेम में डूबने से युवक की गई जान
  • मौके पर मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहने पर पुलिस को सूचित किया।
  • साढ़े 3 घंटे की जद्दोजहद के बाद चेक डेम को तोडक़र पानी छोड़ा गया, तब जाकर युवक की लाश मिली।

Satna News: मझगवां थाना अंतर्गत पटना गांव में 25 वर्षीय युवक की चेक डेम में डूबने से मौत हो गई, जिससे भडक़े परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए एफआईआर और मुआवजे की मांग करते हुए कई घंटों तक धरना दिया।

टीआई आदित्य नारायण दुबे ने बताया कि लालपुर-चकर निवासी धीरेंद्र पुत्र श्रीराम यादव 22 वर्ष के परिवार में एक गमी हो गई थी, जिसमें शामिल होने के लिए वह रविवार दोपहर को पटना गांव आया था और नहाने के लिए नदी में बने चेक डेम के पास पहुंच गए, जहां प्राइवेट फैक्ट्री का पावर पम्प लगा हुआ था। इस दौरान जैसे ही धीरेंद्र नहाने के लिए पानी में कूदा तो पम्प के लिए खोदे गए 15 फीट गहरे गड्ढे में समा गया।

साढ़े 3 घंटे बाद मिली लाश

यह देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहने पर पुलिस को सूचित किया। अंतत: साढ़े 3 घंटे की जद्दोजहद के बाद चेक डेम को तोडक़र पानी छोड़ा गया, तब जाकर युवक की लाश मिली।

इसके बाद भी परिजन और रिश्तेदार अपनी मांग पर अड़े रहे, आखिर में थाना प्रभारी ने जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया, तब जाकर परिजनों का आक्रोश खत्म हुआ और पोस्टमार्टम के लिए शव को मर्चुरी ले गए।

Created On :   19 May 2025 2:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story