- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 6 दिन से लापता बुजुर्ग की कुएं में...
Satna News: 6 दिन से लापता बुजुर्ग की कुएं में मिली लाश, हत्या का संदेह

- कमर पर बंधे थे 2 भारी पत्थर, कोलगवां में दर्ज थी गुमशुदगी
- कोई संपर्क नहीं हुआ तो परिजनों ने अगले दिन थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी।
- परिजनों के बयान, मुखबिरों के सुराग और तकनीकी साक्ष्यों के सहारे पुलिस इस मामले को सुलझाने में जुट गई है।
Satna News: जैतवारा थाना अंतर्गत कोठरा गांव के पास एक कुएं में बुजुर्ग की लाश मिलने से सनसनी फैल गई, जिसकी कमर में दो भारी पत्थर बंधे थे। यह देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक की गुमशुदगी शहर के कोलगवां थाने में 5 दिन पहले दर्ज कराई गई थी। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह कोठरा निवासी संतोष सिंह के खेत पर बने गहरे कुएं में शव उतराता दिखा, जिसकी सूचना थाने में दी गई तो पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन लाश को निकालने में काफी मुश्किल आई, लिहाजा जिला मुख्यालय से एसडीईआरएफ को बुलाया गया।
कई घंटों की जद्दोजहद के बाद लाश को बाहर लाया गया, तब उसकी कमर में 30 किलो के दो पत्थर रस्सी के सहारे कमर से बंधे हुए थे। यह देखकर प्रथम दृष्टया ही हत्या कर शव को कुएं में फेंकने की आशंका प्रबल हो गई। ऐसे में मृतक के कपड़ों की जेब से 590 रुपए नकदी, आधार कार्ड और कागज की कुछ पर्चियां मिली, जिनसे उसकी शिनाख्त रामकिशोर पुत्र बद्री प्रसाद पटेल 65 वर्ष, निवासी जमुना, थाना रामपुर बाघेलान, हाल नई बस्ती-हनुमान नगर कोलगवां, के रूप में की गई।
सतना से कोटर के लिए निकला था मृतक
परिजनों से संपर्क करने पर पता चला कि रामकिशोर की ससुराल अबेर गांव में है, उनके कोई साले नहीं थे। ऐसे में सास-ससुर की संपत्ति पत्नी के माध्यम से उनके पास आ गई। इसी सिलसिले में वह 28 मार्च को सतना से कोटर तहसील जाने के लिए निकले, मगर वापस नहीं आए। कोई संपर्क नहीं हुआ तो परिजनों ने अगले दिन थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी।
शव की हालत खराब, आज होगा पीएम
संदिग्ध परिस्थितियों की पड़ताल के लिए वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. महेन्द्र सिंह अपने सहयोगी मुकेश यादव के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और भौतिक साक्ष्य जुटाए। शव को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि बुजुर्ग की मौत गायब होने के दिन ही हो गई थी, शरीर पूरी तरह फूलने के साथ सड़ने लगा था। ऐसे में कोई चोट अथवा घाव समझ में नहीं आया। फिलहाल शव को कोठी हॉस्पिटल की मरचुरी में रखवाया गया है, जिसका पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह कराया जाएगा। वहीं परिजनों के बयान, मुखबिरों के सुराग और तकनीकी साक्ष्यों के सहारे पुलिस इस मामले को सुलझाने में जुट गई है।
Created On :   3 April 2025 1:08 PM IST