- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- मां और भाई की मौजूदगी में पत्नी ने...
Satna News: मां और भाई की मौजूदगी में पत्नी ने लोको पायलट को पीटा, वीडियो वायरल

- पुलिस की तरफ से विवाद खत्म कराने के लिए प्रकरण वन स्टाप सेंटर भेजा गया
- पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
Satna News: पत्नियों से प्रताड़ित पतियों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। विगत दिनों शहर के सिंधी कैम्प में एक युवक के साथ पत्नी के द्वारा मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, वहीं अब रेलवे के लोको पायलट को भाई और मां की मौजूदगी में पीट रही पत्नी का वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहा है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लोकेश कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद माझी 30 वर्ष, निवासी अजयगढ़, जिला पन्ना, रेल विभाग में लोको पायलट के तौर पर कार्यरत है, जिसकी शादी हर्षिता माझी, के साथ हुई थी, मगर पिछले कुछ समय से उनके बीच विवाद बढ़ गया, जिस पर पत्नी ने सतना में दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई थी।
वन स्टाप सेंटर में हुई थी मारपीट
प्रथम प्रयास के तहत पुलिस की तरफ से विवाद खत्म कराने के लिए प्रकरण वन स्टाप सेंटर भेजा गया, लेकिन 20 मार्च 2025 को धवारी स्थित सेंटर में परामर्श के दौरान पत्नी हर्षिता, सास शारदा और साले हर्षित ने गाली-गलौज करते हुए लोकेश के साथ मारपीट कर दी। तब पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
वायरल वीडियो पन्ना का
वहीं अब पीड़ित पति लोकेश ने पत्नी, सास और साले की प्रताडऩा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है, जिसे उसने हिडेन कैमरे से रिकॉर्ड किया था। वीडियो में मां और भाई की मौजूदगी में पत्नी हर्षिता बुरी तरह गाली-गलौज और मारपीट करती नजर आ रही है। यह वीडियो अजयगढ़ में ही बनाए जाने की बात पुलिस की तरफ से कही जा रही है। उधर अपनी करतूत सामने आते ही पत्नी हर्षिता ने वीडियो पोस्ट कर सफाई देते हुए गलती मानने और पति से माफी मांगी है।
Created On :   3 April 2025 1:12 PM IST