- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र की...
सतना: संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र की मौत
- ऊपरी तौर पर शरीर में कोई गंभीर चोट नहीं पाए जाने पर बिसरा प्रिजर्व कराया गया है।
- परिजनों की मदद से जिला अस्पताल ले गए
डिजिटल डेस्क,सतना। सिविल लाइन थाना अंतर्गत पतेरी में इंजीनियरिंग के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की गई है। पुलिस ने बताया कि सौरभ पुत्र अजय पांडेय 21 वर्ष, निवासी घुईंसा, थाना ताला, इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष का छात्र था।
वह अपने एक दोस्त के साथ पतेरी में तेजपाल सिंह के मकान की पहली मंजिल में किराये पर रहता था। परीक्षा के चलते उसका एक अन्य साथी भी कमरे में कुछ दिन के लिए रहने आ गया था। बुधवार रात को काफी देर तक जागने के बाद तकरीबन 2 बजे तीनों दोस्त कमरे में सो गए।
गुरुवार की सुबह लगभग 5 बजे जब मकान मालिक तेजपाल ड्यूटी से लौटे तो सौरभ उन्हें घर के ठीक सामने सडक़ पर औंधे मुंह पड़ा मिला। उन्होंने फौरन छात्र को सडक़ से उठाया और परिजनों की मदद से जिला अस्पताल ले गए, जहां कुछ देर तक चले उपचार के बाद युवक की सांसें थम गईं।
डॉक्टर टीम से हुआ पोस्टमार्टम
मौत की सूचना मिलने पर छात्र के परिजन भी गांव से सतना आ गए और सौरभ के साथ किसी प्रकार की घटना होने का संदेह जताया।
ऐसे में डॉक्टर पैनल से शव का परीक्षण कराया गया तो घरवालों की मौजदूगी में ही फॉरेन्सिक, फिंगर प्रिंट और साइबर एक्सपर्ट की मौजूदगी में मृतक के कमरे से लेकर सडक़ पर उसके मिलने की जगह का बारीकी से मुआयना कर भौतिक साक्ष्य जुटाए गए।
इसके अलावा छात्र के दोनों दोस्तों से भी गहन पूछताछ की गई। ऊपरी तौर पर शरीर में कोई गंभीर चोट नहीं पाए जाने पर बिसरा प्रिजर्व कराया गया है।
Created On :   10 May 2024 2:18 PM GMT