- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पाइप चोरी में एक साल से फरार इनामी...
Satna News: पाइप चोरी में एक साल से फरार इनामी आरोपी बंदी, पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल

- पाइप चोरी में एक साल से फरार इनामी आरोपी बंदी
- पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
Satna News: पाइप चोरी के प्रकरण में एक साल से फरार चल रहे इनामी आरोपी रहीश खान पुत्र पप्पी खान 24 वर्ष, को सभापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। टीआई शंखधर द्विवेदी ने बताया कि पेयजल योजना के तहत बिरसिंहपुर क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने का काम करने वाली प्राइवेट कंपनी ने सितंबर 2024 में पाइप की एक खेप मंगवाकर ग्रामीण इलाके में काम शुरू कराया था। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने 63 पाइप चोरी कर लिए, जिसकी रिपोर्ट कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी रामभवन यादव ने थाने में दर्ज कराई। तब जांच-पड़ताल करते हुए आरोपी फारुख खान निवासी राजस्थान, हेम सिंह यादव निवासी मैनपुरी, सुन्नी बाई खान निवासी भरतपुर और दुर्गा प्रसाद कोरी निवासी रैपुरा-चित्रकूट, को गिरफ्तार कर लिया गया, मगर रहीश खान पुत्र पप्पी खान 24 वर्ष, निवासी सुंद्रावली, जिला डींग (राजस्थान) गिरफ्त में नहीं आया, तभी से उसकी तलाश चल रही थी।
राजस्थान भेजी गई थी टीम -
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। अंततः: एक वर्ष की खोजबीन के बाद मुखबिर से मिले सुराग पर एक टीम को राजस्थान भेजा गया, मगर आरोपी पहले ही जगह बदलकर एमपी की सीमा में घुस आया, जहां से उसे गिरफ्तार कर सतना लाया गया। मंगलवार दोपहर को आरोपी को कोर्ट में पेश कर सेंट्रल जेल भेज दिया गया।
Created On :   3 Sept 2025 1:59 PM IST