Seoni News: झालागोंदी में दो डेंगू पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, दंपति पाए गए डेंगू से पीडि़त

झालागोंदी में दो डेंगू पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, दंपति पाए गए डेंगू से पीडि़त
  • झालागोंदी में दो डेंगू पॉजिटिव मिलने से हड़क़ंप
  • दंपति पाए गए डेंगू से पीडि़त
  • हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग

Seoni News: बारिश शुरू होते ही जिले भर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिले के कुरई विकासखंड के ग्राम झालागोंदी में डेंगू के दो मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मच गया है। डेंगू पॉजिटिव मिलने के बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने टीम गठित कर लार्वा का सर्वे शुरू कर दिया है। जिला मलेरिया अधिकारी रामजी भलावी ने बताया कि कुरई विकासखंड अंतर्गत ग्राम झालागोंदी निवासी दंपति डेंगू पॉजीटिव मिले हंै जिनका उपचार जारी है। साथ ही विभाग द्वारा टीम बनाकर ग्राम में घर-घर लार्वा का सर्वे किया जा रहा है। दवा का छिडक़ाव भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनवरी से लेकर अभी तक मलेरिया के कुल 20 मामले सामने आए हैं, जिसमें सबसे अधिक पीडि़त कुरई विकासखंड में ही मिले हैं।

जिले में इस साल पहला केस

जानकारी के अनुसार जिले में इस साल का डेंगू का पहला केस कुरई में सामने आया है। झालागोंदी निवासी दंपति चंपा कुशवाह (35) व सुनील कुशवाह (42) डेंगू पॉजीटिव पाए गए हैं। दोनों को जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराककर उपचार किया जा रहा है। वहीं, उनके घर व आसपास से लार्वा का सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। जिले में पिछले साल बड़ी संख्या में डेंगू के केस सामने आए थे, हालांकि किसी की मौत नहीं हुई थी। गत वर्ष डेंगू के 274 केस व मलेरिया के 106 केस आए थे। जिला मलेरिया अधिकारी रामजी भलावी का कहना है कि मच्छरजनित रोगों से बचाव के लिए एडवायजरी समय-समय पर जारी की जाती है। लोगों में जागरूकता के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। कूलर में पानी भरकर न छोड़े, घर के आसपास पानी जमा न होने दें, यदि पानी जमा हो रहा है तो उसमें दवा का छिडक़ाव करें, जिससे मच्छर न पनप सकें।

दवा का नहीं हो रहा छिडक़ाव

बारिश का पानी शहर सहित ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह जमा हो रहा है, लेकिन न तो लार्वा सर्वे हो रहा है और न ही दवाओं का छिडक़ाव किया जा रहा है। बारिश के पानी में डेंगू फैलने का खतरा बढ़ जाता है, क्योंकि स्वच्छ पानी में ही डेंगू फैलाने वाले मच्छर का लार्वा पनपता है। पिछले वर्षों में मरीज सामने आए भी हैं, लेकिन फिर भी सबक नहीं लिया जाता है। जिला मुख्यालय के वार्डों व कॉलोनी में खाली पड़े प्लाट या अन्य जगहों पर पानी जमा हो रहा है, जिसमें मच्छर पनप रहे हैं। यदि दवाओं का छिडक़ाव लगातार होता रहे, तो लार्वा नहीं पनप पाएगा, लेकिन इसमें लापरवाही बरती जाती है।

प्लाटों में पनप रहे मच्छर

बरसात का मौसम गर्मी से खूब राहत दे रहा है, लेकिन नगर पालिका की लापरवाही के कारण यह बरसात आफत भी बनती दिख रही है। शहर में पानी निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण नाले-नालियां गंदगी से भरी पड़ी हुई है। उसका परिणाम ये है कि पिछले कुछ दिनों से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। शहर में जगह-जगह खाली पड़े प्लाटों, गड्ढों यहां तक कि सडक़ों के किनारे बारिश का पानी जमा हो जाता है। इन्हीं में मच्छर भी पनपते हैं।

Created On :   4 July 2025 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story