Seoni News: ट्रेन से दिल्ली से सिवनी आ गया नाबालिग

ट्रेन से दिल्ली से सिवनी आ गया नाबालिग
  • कैंट-सिवनी के बीच चलने वाली 20424 पातालकोट एक्सप्रेस में
  • ट्रेन से दिल्ली से सिवनी आ गया नाबालिग

Seoni News: कैंट-सिवनी के बीच चलने वाली 20424 पातालकोट एक्सप्रेस में दिल्ली से सवार होकर एक नाबालिग गुरुवार की सुबह सिवनी आ गया। सुबह 8 बजे आरपीएफ चौकी प्रभारी एएसआई विनोद साहू व आरक्षक अन्नपूर्णा मेवाड़ा को वह डरा-सहमा प्लेटफार्म पर अकेला मिला। उससे पूछताछ में सामने आया कि वह उत्तर पश्चिम दिल्ली के खानपुर का रहने वाला है और गलती से दिल्ली में ट्रेन में सवार हो गया था। वह अपने किसी परिजन का मोबाइल नंबर भी नहीं बता पा रहा था। इसके बाद आरपीएफ के ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते अंतर्गत चौकी प्रभारी एएसआई साहू उक्त नाबालिग जंगशेर अली पिता अनवर हुसैन(14) को आरपीएफ चौकी ले आए। फिर नाबालिग बालक की सूचना बाल कल्याण समिति सिवनी एवं स्टेशन मास्टर सिवनी को दी गई। एसओपी के दिशा निर्देशों के अनुरूप उक्त नाबालिग बालक को उचित संरक्षण एवं पुनर्वास हेतु बाल कल्याण समिति सिवनी को सुपुर्द किया गया है।

Created On :   4 July 2025 5:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story