Asia Cup 2025: 5 सितंबर से हो सकता है एशिया कप का आगाज, दो बार हो सकती है भारत-पाक की टक्कर, 6 टीमें लेंगी हिस्सा

- भारत की जगह यूएई में हो सकता है एशिया कप
- 5 से 21 सितंबर तक खेला जाएगा
- दो बार भिड़ सकते हैं भारत और पाकिस्तान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 का आगाज 5 सितंबर को हो सकता है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाले इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 21 सिंतबर को खेला जाएगा। चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान दो बार एक दूसरे से टकरा सकते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों का मैच 7 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं, अगर दोनों टीमें सुपर-4 में जगह बनाती हैं, तो इनकी दूसरी टक्कर 14 सितंबर होगी।
पहले भारत के पास थी मेजबानी
इस टूर्नामेंट की मेजबानी पहले भारत के पास थी। लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव के चलते इसे यूएई में शिफ्ट किया गया। 5 से 21 सितंबर तक चलने वाले इस एशिया कप में कुल 6 टीमें भाग लेंगी।
टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा टूर्नामेंट
इस बार एशिया कप टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इससे पहले ये वनडे फॉर्मेट में खेला गया था। दरअसल, एसीसी यानी एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इस टूर्नामेंट को हर बार अलग-अलग फॉर्मेट में आयोजित करने का फैसला किया है। इससे पहले 2023 में पाकिस्तान की मेजबानी में हुई इस प्रतियोगिता को वनडे फॉर्मेट में खिला गया था। पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाने वाला अगला एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। वहीं 2029 में बांग्लादेश और 2031 में श्रीलंका इसे होस्ट करेगा। बांग्लादेश में यह टी-20 जबकि श्रीलंका में यह वनडे फॉर्मेट में होगा।
BCCI और PCB ने दी मंजूरी!
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को अपनी-अपनी सरकारों से टूर्नामेंट खेलने की मंजूरी लगभग मिल चुकी है। टूर्नामेंट के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स ने इसका प्रमोशनल पोस्टर भी जारी कर दिया है।
ये टीमें लेंगी हिस्सा
टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका और यूएई की टीमें हिस्सा लेंगी। एशियन क्रिकेट परिषद इस हफ्ते शेड्यूल जारी कर सकती है। बता दें कि अभी तक हुए एशिया कप टूर्नामेंट में भारत ने सबसे ज्यादा बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। टीम इंडिया 8 बार इस टूर्नामेंट का चैंपियन बना है। वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका है जिसने 6 बार ट्रॉफी जीती है। पाकिस्तान दो ट्रॉफी जीतकर तीसरे नंबर पर है।
Created On :   2 July 2025 7:03 PM IST