IND vs ENG: 'बुमराह फिट, लेकिन..' मुकाबले से एक दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल का बड़ा बयान

बुमराह फिट, लेकिन.. मुकाबले से एक दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल का बड़ा बयान
  • भारत और इंग्लैंड के बीच कल से खेला जाएगा दूसरा मुकाबला
  • बुमराह के खेलने पर सस्पेंस बरकरार
  • पिच देखकर प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेगी टीम इंडिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तेंदुलकर-एंडरसन टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कल (बुधवार) से शुरू हो रहा है। बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले भारत के कप्तान शुभमन गिल ने टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि दूसरा मैच खेलने के लिए बुमराह पूरी तरह से फिट हैं लेकिन वर्ललोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जाएगा कि वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने या नहीं।

मैच से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल ने कहा, 'बुमराह अगर नहीं खेल सकें तो टीम को उनकी कमी खलेगी। हालांकि, हमें सीरीज से पहले ही पता था कि वे 3 ही मुकाबले खेल सकेंगे। इसलिए मैनेजमेंट ने मिलकर पहले ही डिसाइड कर लिया है कि अगर बुमराह नहीं खेलें तो उनकी जगह कौन लेगा। हमारा फोकस उनके बिना बेस्ट बॉलिंग कॉम्बिनेशन तलाशने पर है।' बता दें कि लीड्स में खेले गए पहले मुकाबले में 5 विकेट लिए थे।

2 पार्ट टाइम बॉलर्स जरूरी

टीम इंडिया के कप्तान ने कहा, 'टीम फिलहाल बैटिंग और बॉलिंग दोनों में गहराई तलाशना चाह रही है। ताकि बैटिंग में नंबर-8 से नीचे भी कुछ रन बन सके। साथ ही बॉलिंग में 4 तेज गेंदबाजों के साथ 2 पार्ट टाइम बॉलर्स भी अवेलेबल हों। अगर हम सीरीज के दौरान यह कॉम्बिनेशन हासिल कर पाएं तो बहुत बेहतर होगा।'

पिच देखकर प्लेइंग इलेवन का चुनाव

प्लेइंग इलेवन को लेकर पूछे गए सवाल पर गिल ने कहा कि इसका फैसला पिच देखने के बाद ही लिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ मेजबान इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जो टीम लीड्स टेस्ट में खेली थी वहीं एजबेस्टन में भी खेलेगी।

भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर/ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

Created On :   1 July 2025 10:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story