Asia Cup 2025: इन टीमों के बीच होगा एशिया कप का खिताबी मुकाबला, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

इन टीमों के बीच होगा एशिया कप का खिताबी मुकाबला, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
  • 9 सितंबर से होगा एशिया कप का आगाज
  • लीग स्टेज में 14 सितंबर को भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान
  • 28 सितंबर को खेला जाएगा खिताबी मुकाबला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप की शुरुआत में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। एशियाई क्रिकेट के इस सबसे बड़े इवेंट का आगाज 9 सितंबर होगा और खिताबी मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा।

दानिश ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि 2025 एशिया कप में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। उन्होंने कहा, "इस बार फाइनल भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जा सकता है। यह टी20 फॉर्मेट में होगा और अफगानिस्तान की टीम जिस तरह टी20 क्रिकेट में खेल रही है, उसे देखते हुए फाइनल में अफगानिस्तान की टीम पहुंचेगी।"

पाकिस्तान टीम के इस पूर्व लेग स्पिनर ने कहा, "भारत काफी मजबूत टीम है, वो फाइनल में पहुंचेगी। वहीं अफगानिस्तान की टीम बाकी टीमों को कड़ी टक्कर देगी और फाइनल में प्रवेश करेगी। मैं समझता हूं कि पाकिस्तान के लिए अफगानिस्तान एक बड़ी चुनौती होगी।"

वहीं, भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर उन्होंने कहा कि टीम इंडिया पाकिस्तान को मैच में आसानी से हरा देगी। उन्होंने कहा, "मुझे यकीन है कि इस मैच में भारतीय टीम पाकिस्तान को आसानी से हरा देगी। भारतीय टीम में इस समय एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी हैं। यह टीम खिताब जीतने की दावेदार है।"

बता दें कि एशिया कप के लीग स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मैच खेला जाएगा। इसके बाद ये दोनों ही टीमें 21 सितंबर को सुपर-4 मुकाबले में भी टकरा सकती हैं। अगर दोनों टीमें फाइनल में प्रवेश करती हैं तो फिर 28 सितंबर को इनके बीच खिताबी भिड़ंत होगी। इस तरह 2025 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले खेले जा सकते हैं।

Created On :   28 Aug 2025 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story