ICC ODI Ranking: वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल की बादशाहत बरकरार, रोहित शर्मा और विराट कोहली का जलवा भी कायम, देखें टॉप-10 बैटर की लिस्ट

- आईसीसी ने जारी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग
- टॉप फाइव में भारत के तीन बल्लेबाज
- ऑस्ट्रेलिया के एक भी बल्लेबाज टॉप-10 में नहीं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम ने एशिया कप के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वनडे बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में भारत के युवा सुपरस्टार बैटर शुभमन गिल पहले नंबर पर काबिज हैं। वहीं भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं। वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम तीसरे और भारतीय लीजेंड विराट कोहली चौथे नंबर पर हैं।
वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के केशव महाराज और श्रीलंका के महीश तीक्ष्णा संयुक्त रूप से नंबर-1 हैं। दोनों के 641 रेटिंग अंक हैं। हालांकि, टॉप-10 लिस्ट में केशव महाराज का नाम पहले है।
रैंकिंग की खास बात यह है कि इसके टॉप टेन बल्लेबाजों में एक भी ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाज नहीं है। ट्रेविस हेड 11वें नंबर पर है। रैंकिंग में शुभमन गिल 784 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले, रोहित शर्मा 756 रेटिंग अंक के साथ दूसरे, पाकिस्तान के बाबर आजम 739 रेटिंग अंक के साथ और किंग कोहली के 736 अंक के साथ चौथे नंबर पर है। बता दें कि हाल के महीनों में भारतीय टीम ने वनडे में हिस्सा नहीं लिया है। पांचवे नंबर पर न्यूजीलैंड के डिरेल मिचेल हैं।
गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो टॉप टेन में भारत के कुलदीप यादव (650) और रविंद्र जडेजा (616) क्रमश: तीसरे और नौवें नंबर पर काबिज हैं।
बता दें कि टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट खेलना अभी जारी रखेंगे। दोनों ने आखिरी बार फरवरी 2025 में संयुक्त अरब अमीरात में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान वनडे मैच खेला था। उन्होंने भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
Created On :   27 Aug 2025 10:25 PM IST