R Ashwin IPL Retirement: अश्विन ने आईपीएल से लिया रिटायमेंट, 18 सीजन में 5 टीमों से खेले, सोशल मीडिया पर लिखा - 'अब विदेशी लीग खेलूंगा'

अश्विन ने आईपीएल से लिया रिटायमेंट, 18 सीजन में 5 टीमों से खेले, सोशल मीडिया पर लिखा - अब विदेशी लीग खेलूंगा
  • इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद अश्विन आईपीएल से भी लिया संन्यास
  • 18 साल में 5 फ्रेंचाइजी से खेले
  • आईपीएल करियर की शुरुआत और अंत सीएसके साथ किया

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। भारत के लीजेंड स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। अश्विन ने कहा, 'कहते हैं हर अंत एक नई शुरुआत होती है। एक IPL क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है, लेकिन कई विदेशी लीग में खेलने का मेरा समय आज से शुरू हो रहा है।'

उन्होंने आगे लिखा, 'इतने सालों की शानदार यादों और रिश्तों के लिए सभी फ्रेंचाइजी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा और सबसे जरूरी IPL और BCCI का, जो उन्होंने मुझे अब तक मौका दिया है। आगे जो भी है उसका आनंद लेने और उसका पूरा लाभ उठाने के लिए उत्सुक हूं।'

सीएसके साथ हुआ शुरुआत और अंत

अश्विन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत और अंत चेन्नई सुपर किंग्स के साथ की। वे आईपीएल में 5 फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे। उनके नाम आईपीएल के 221 मैचों में 187 रन दर्ज हैं। अश्विन को पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में चेन्नई ने 9.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। 2025 के आईपीएल सीजन में चेन्नई के लिए उन्होंने 9 मैच खेले थे।

अश्विन 2008 से 2015 तक सीएसके में रहे। इसके बाद 2016 से लेकर 2024 तक वो दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे।

पिछले साल कहा था इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा

अश्विन ने पिछले साल के अंत में खेले गई बॉर्डर-गावस्कर टूर्नामेंट के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने 14 से 18 दिसंबर के बीच खेले गए गाबा टेस्ट के बाद रिटायरमेंट का ऐलान किया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ​उन्होंने कहा था, 'आज भारतीय टीम के क्रिकेटर के तौर पर मेरा अंतिम दिन था। मैं क्लब क्रिकेट खेलता रहूंगा।' अश्विन ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 287 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 765 विकेट खेले। वह अनिल कुंबले के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। कुंबले के नाम 953 विकेट दर्ज हैं।

Created On :   27 Aug 2025 9:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story