ICC T20 Ranking: क्या है एशिया कप में भाग ले रहीं सभी टीमों की रैंकिंग? चैपिंयन बनने के ख्वाब देख रहे PAK की हालत है बेहद खराब

क्या है एशिया कप में भाग ले रहीं सभी टीमों की रैंकिंग? चैपिंयन बनने के ख्वाब देख रहे PAK की हालत है बेहद खराब
  • 9 सितंबर से होगा एशिया कप का आगाज
  • 8 टीमें ले रहीं हिस्सा
  • 5 टीमें हैं टॉप-10 में शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशियाई क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से हो रहा है। अब तक वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेले जा चुके इस टूर्नामेंट 6 टीमें ही हिस्सा लेती थीं। लेकिन इस बार 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिससे कम्पटीशन का लेवल भी अच्छा होने की उम्मीद है। वहीं टी20 फॉर्मेट में खेले जाने की वजह से चौकों-छक्कों की बारिश होने की भी संभावना है। आइए जानते हैं एशिया कप में भाग ले रही सभी 8 टीमों की रैंकिंग क्या है..

टीम इंडिया है नंबर-1

अंतर्राष्ट्रीय टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर-1 टीम है। भारत के रेटिंग प्वाइंट 271 है, जो दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया से 5 ज्यादा हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया एशिया कप में भाग नहीं लेगा। भारतीय टीम 2024 से लेकर अब तक 31 टी20 मैच खेली है, जिनमें से उसने केवल 3 हारे हैं।

सभी टीमों की रैंकिंग

भारतीय टीम रैंकिंग में इस समय टॉप पर है, वहीं एशिया कप में हिस्सा ले रहीं टीमों में दूसरे नंबर पर श्रीलंका है जो अभी नंबर-7 पर है। पाकिस्तान टीम आठवें स्थान पर है, जो साल 2025 में खेले 14 मैचों में सात हार झेल चुकी है। अफगानिस्तान 9वें और बांग्लादेश दसवें पायदान पर मौजूद है। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहीं केवल ये पांच टीम आईसीसी के पूर्ण सदस्य हैं।

इन पांच टीमों के बाद अगला नंबर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का आता है, जो रैंकिंग में 15वें स्थान पर है। 20वां स्थान ओमान के पास है और हॉन्ग कॉन्ग अभी 24वें पायदान पर है।

  1. भारत - 1
  2. श्रीलंका - 7
  3. पाकिस्तान - 8
  4. अफगानिस्तान - 9
  5. बांग्लादेश - 10
  6. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) - 15
  7. ओमान - 20
  8. हॉन्ग कॉन्ग - 24

Created On :   27 Aug 2025 8:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story