Cheteshwar Pujara retirement: 'मैं सभी से माफी मांगता हूं..', रिटायरमेंट की घोषणा के बाद चेतेश्वर शेयर किया वीडियो, चौंके फैंस

मैं सभी से माफी मांगता हूं.., रिटायरमेंट की घोषणा के बाद चेतेश्वर शेयर किया वीडियो, चौंके फैंस
  • चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त को की संन्यास की घोषणा
  • सोशल मीडिया पर करियर से जुड़ी यादों को लोगों के साथ शेयर किया
  • फैंस से मांगी माफी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम के लीजेंड बैटर चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। इसके अगले ही दिन उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने क्रिकेट करियर से जुड़ी यादों को लोगों के साथ शेयर किया था। इसके दूसरे दिन यानी आज मंगलवार (26 अगस्त) को पुजारा ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने चाहने वालों और फैंस से माफी मांगी है। रिटारयमेंट के बाद यह पुजारा का पहला वीडियो है जो उन्होंने शेयर किया है।

वीडियो में माफी मांगते आ रहे नजर

इस शॉर्ट वीडियो में पुजारा ने सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा बीते कुछ दिनों में जो आप सभी ने मुझे प्यार दिया, उसे देखकर मैं बहुत खुश हूं और बहुत प्राउड महसूस कर रहा हूं। पुजारा ने आगे कहा कि मैं कोशिश कर रहा हूं कि मैं सभी की बातों का जवाब दे सकूं। लेकिन, यदि किसी के मैसेज का रिप्लाई करना मुझसे रह गया है तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।

इसके आगे उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के लिए बड़े सम्मान की बात है। मैं टीम के लिए जो भी योगदान दे सकता था, मैंने दिया। आप सभी लोग जो मुझे प्यार और सपोर्ट दे रहे हैं, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। आप सभी के प्यार के लिए बहुत शुक्रिया।

पुजारा के टेस्ट करियर की बात करें तो उनके नाम इस फॉर्मेट में 7 हजार से ज्यादा रन हैं। इस लीजेंड ने संन्यास लेने के बाद क्रिकेट फैंस के साथ ही सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, विराट कोहली, ऋषभ पंत और शुभमन गिल समेत तमाम क्रिकेट खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दीं। पुजारा ने कई लोगों के पोस्ट शेयर करके भी उन्हें धन्यवाद कहा है। पुजारा ने वीडियो के जरिए उन लोगों से माफी मांगी है, जिनके मैसेज का वो रिप्लाई नहीं दे पाए हैं।

Created On :   27 Aug 2025 1:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story