Asia cup 2025: एशिया कप से शुभमन गिल की फिटनेस को लेकर आई बड़ी खबर, 4 सितंबर को दुबई रवाना होगी टीम इंडिया

एशिया कप से शुभमन गिल की फिटनेस को लेकर आई बड़ी खबर, 4 सितंबर को दुबई रवाना होगी टीम इंडिया
  • BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एशिया कप की तैयारियां शुरू करेंगे गिल
  • वायरल फ्लू के चलते दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड से बाहर हो गए थे गिल
  • बेंगलुरु से दुबई के लिए रवाना होंगे भारतीय उपकप्तान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप शुरु होने में अब 10 दिन का समय शेष बचा है। इससे पहले भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान शुभमन गिल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया कप से पहले भारतीय उपकप्तान BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में अपनी तैयारियां शुरू करेंगे।

गिल वायरल फ्लू के चलते दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड से बाहर हो गए थे। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 4 सितंबर भारतीय टीम के साथ दुबई रवाना होंगे।

25 साल के गिल ने बीते दिनों मोहाली में कुछ जिम सेशन भी किए थे। इसके साथ ही गुरुवार को उन्होंने नेट प्रैक्टिस भी की थी। दरअसल, नॉर्थ इंडिया में लगातार बारिश होने के चलते गिल को उनके घर के पास पैक्टिस करने के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पा रही थीं। बताया जा रहा है कि गिल सीधा बेंगलुरु से दुबई के लिए रवाना होंगे।

बता दें कि 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप में भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी। टीम इंडिया 4 सितंबर को दुबई पहुंचेगी और 5 सितंबर से प्रैक्टिस शुरु करेगी। भारत-पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मैच खेला जाएगा।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में इस समय देश के प्रमुख खिलाड़ी या तो दलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं या एशिया कप से पहले ट्रेनिंग से गुजर रहे हैं। भारत पूरे टूर्नामेंट के दौरान दुबई को ही अपना बेस बनाएगा और वहां से तय मैचों की जगह के लिए एक ही दिन में आने-जाने की योजना है।

Created On :   29 Aug 2025 8:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story