Australia Vs South Africa: तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की ऐतिहासिक जीत, साउथ अफ्रीका को 276 रन के विशाल अंतर से हराया, ट्रेविस हेड ने जड़ा शतक

- ऑस्ट्रेलिया ने जीता तीसरा वनडे
- दर्ज की वनडे इतिहास की दूसरी बड़ी जीत
- साउथ अफ्रीका ने 2-1 से सीरीज की अपने नाम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे में 276 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। यह ऑस्ट्रेलिया की वनडे इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने साल 2003 में नीदरलैंड की टीम को 309 रन से हराया था। हालांकि साउथ अफ्रीका ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। सीरीज के पहले दो मैच साउथ अफ्रीका ने जीते थे।
रविवार को मैकाय में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। 50 ओवर में टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 431 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम महज 155 रन पर सिमट गई। यह बीते एक दशक में ऑस्ट्रेलिया का पहला 400 से ज्यादा स्कोर है। इससे पहले टीम ने साल 2015 में पर्थ में अफगानिस्तान के खिलाफ 417 रन बनाए थे।
साउथ अफ्रीका ने लगातार पांच वनडे सीरीज में कंगारुओं को हराया
पिछली 5 वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका ने लगातार ऑस्ट्रेलिया को हराया है। इससे पहले साल 2016 में साउथ अफ्रीकी टीम ने 5-0 से सीरीज अपने नाम की थी। इसके बाद 2018 में ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका के हाथों 2-1 से जीत मिली थी।
साल 2020 में फिर से घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका ने 3-0 से सीरीज जीती। 2023 में कड़ा मुकाबला हुआ लेकिन अंत में साउथ अफ्रीका ने 3-2 से सीरीज अपने नाम कर ली। इस सीरीज को 2-1 से जीत कर साउथ अफ्रीका ने लगातार पांचवीं बार ऑस्ट्रेलिया को मात दी।
तीन ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स ने लगाए शतक
मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीन शतक लगे। ओपनर बल्लेबाज ट्रैविस हेड और कप्तान मिचेल मार्श के बीच 205 गेंदो पर 250 रन की साझेदारी हुई। यह साझेदारी को केशव महराज ने तोड़ा। हेड के रूप में टीम का पहला विकेट गिरा। उन्होंने 103 गेंदों पर 142 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, मिचेल मार्श ने 100 और कैमरन ग्रीन ने 118 रन की पारी खेली। इनके अलावा एलेक्स कैरी ने 37 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए।
Created On :   25 Aug 2025 12:59 AM IST