टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर: जिम्बाब्बे ने गाम्बिया के खिलाफ बनाए 344 रन, सबसे ज्यादा रनों से जीत का कीर्तिमान भी रचा
- जिम्मबाब्बे ने रचा इतिहास
- बनाया टी-20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा स्कोर
- गाम्बिया पर दर्ज की ऐतिहासिक जीत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जिम्बाब्वे ने टी-20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया। गाम्बिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जिम्बाब्बे ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाए। यह टी-20 क्रिकेट के अब तक के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड नेपाल (314 रन) के नाम था, जो उसने मंगोलिया के खिलाफ बनाया था।
पहले बैटिंग करते हुए जिम्बाब्बे ने 314 रन बनाए। 315 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी गम्बिया की टीम 14.4 ओवर में 54 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह जिम्बाब्वे ने यह मैच 290 रन से जीता जो कि टी-20 इंटरनेशनल में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है।
सिकंदन रजा रहे मैच के हीरो
जिम्बाब्बे के नाम इस खास उपलब्धि को दर्ज कराने में सबसे बड़ा योगदान कप्तान सिकंदर रजा ने दिया। उन्होंने केवल 43 गेंदों पर 133 रनों की पारी खेली। उन्होंने 33 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। अपने अपनी इस शानदार पारी में 15 छक्के और 7 चौके लगाए। बता दें यह मैच टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स के तहत नैरोबी में खेला गया।
इस मैच में जिम्बाब्बे के बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने मैच में 27 छक्के लगाए और नेपाल के रिकॉर्ड (26 छक्के) को तोड़ा।
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाली 3 टीमें
इस सूची में पहला नाम जिम्बाब्बे का है, जो उसने आज के मैच में बनाया। दूसरा नाम नेपाल का है जो उसने मंगोलिया के खिलाफ 2023 में बनाया था। टीम ने हांग्जो में खेले गए मैच में मंगोलिया के खिलाफ 3 विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए थे। तीसरा नाम भारतीय टीम का है जो टीम ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। टीम इंडिया ने इस मैच में 6 विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए थे।
Created On :   23 Oct 2024 6:29 PM GMT