ICC Ranking: मार्च में खेला था आखिरी मैच, फिर भी वनडे में बने नंबर-2 बल्लेबाज, टॉप-10 में चार भारतीय बल्लेबाज

मार्च में खेला था आखिरी मैच, फिर भी वनडे में बने नंबर-2 बल्लेबाज, टॉप-10 में चार भारतीय बल्लेबाज
  • बिना मैच खेले वर्ल्ड के नंबर दो वनडे बल्लेबाज बने रोहित शर्मा
  • बाबर आजम को पीछे किया
  • शुभमन गिल टॉप पर बरकरार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रोहित शर्मा के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की अटकलों के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय कप्तान बिना कोई मैच खेले ही विश्व के नंबर-2 वनडे बल्लेबाज बन गए हैं। वह बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में 756 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। दरअसल, रोहित को पाकिस्तान के बैटर बाबर आजम के खराब फॉर्म का फायदा मिला है। बाबर वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में केवल 56 रन ही बना सके थे।

इसके चलते बाबर (751) दूसरे नंबर से खिसककर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। शुभमन गिल रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। उनके 784 रेटिंग पॉइंट्स हैं। बता दें कि रोहित शर्मा ने बीते 5 महीने से कोई वनडे मैच नहीं खेला है। उनका आखिरी मैच चैंपियंस ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला था जो कि उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

विराट कोहली चौथे स्थान पर

आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में विराट कोहली चौथे स्थान पर हैं। उनके 736 रेटिंग पॉइंट्स हैं। यदि बाबर आजम का खराब प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहता है तो विराट कोहली उन्हें भी पीछे छोड़ देंगे और तीसरे नंबर पर काबिज हो जाएंगे।

बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में गिल, रोहित और विराट कोहली के अलावा भारत के श्रेयस अय्यर भी टॉप-10 में शामिल हैं। वह 704 रेटिंग पॉइंट्स के साथ आठवें नंबर पर हैं। बता दें कि टॉप-10 वनडे बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज शामिल नहीं है।

टी-20 और टेस्ट रैंकिंग में भी भारतीय क्रिकेटरों का जलवा

आईसीसी की टी-20 बैटर्स रैंकिंग में भारत के अभिषेक शर्मा पहले और तिलक वर्मा दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। उनके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव छठे नंबर पर मौजूद हैं। वहीं बात करें टेस्ट की तो ऑलराउंडर्स रैंकिंग में रवींद्र जडेजा पहले और बॉलर्स रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर मौजूद हैं।

Created On :   13 Aug 2025 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story