ICC Test Ranking: जो रूट ने फिर हासिल किया नंबर-1 का ताज, लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के खिलाफ की थी शानदार बैटिंग, बुमराह बॉलर्स में टॉप पर

- आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में हुआ बड़ा बदलाव
- हैरी ब्रूक को पीछे छोड़ रूट बने नंबर-1
- शुभमन गिल और जायसवाल को हुआ नुकसान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तीन मैच खेले जा चुके हैं जिनमें से दो मेजबान इंग्लैंड ने जबकि एक टीम इंडिया ने जीता है। इस बीच आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के बैटर जो रूट ने बल्लेबाजों में पहला स्थान हासिल किया है। इंग्लिश बल्लेबाज ने लॉर्ड्स टेस्ट में 104 और 40 रन की शानदार पारियां खेली थीं, जिसके चलते उन्हें 888 रेटिंग अंकों के साथ नंबर-1 की रैंक वापस मिल गई।
रूट ने अपने हमवतन हैरी ब्रुक को पीछे छोड़ा है। ब्रुक के 862 प्वाइंट्स हैं। यह आठवीं बार है जब रूट ने टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही वे श्रीलंका के कुमार संगाकारा के बाद टेस्ट के सबसे उम्रदराज नंबर-1 बल्लेबाज हैं।
भारत बल्लेबाजों का हुआ नुकसान
वहीं भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को लॉर्ड्स टेस्ट में रन न बना पाने का खामियाजा भुगतना पड़ा है। जायसवाल को एक जबकि गिल को तीन स्थान का नुकसान हुआ है। टॉप-10 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं। यशस्वी जायसवाल पांचवे, ऋषभ पंत 8वें और कप्तान शुभमन गिल 9वें स्थान पर हैं। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ हैं। बॉलर्स की रैंकिंग में भारत के जसप्रीत बुमराह टॉप पर बरकरार हैं। टॉप टेन सूची में बुमराह के बाद साउथ अफ्रीका कगिसो रबाडा दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस तीसरे स्थान पर हैं।
ऑलराउंडर्स की बात करें तो लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करने वाले भारत के रवींद्र जडेजा टॉप पोजिशन पर बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज और तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर हैं।
Created On :   17 July 2025 12:44 AM IST