'विराट' रिकॉर्ड: रिटायरमेंट के बाद भी कोहली के नाम जुड़ी ये खास उपलब्धि, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

- टेस्ट और टी-20 क्रिकेट से विराट कोहली ने लिया संन्यास
- टी-20 रैंकिंग में हासिल किए 900 से ज्यादा पॉइंट्स
- तीनों फॉर्मेट में रह चुके हैं नंबर वन बैटर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली ने भले ही टेस्ट और टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। लेकिन, इसके बावजूद भी उन्होंने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड कर लिया है। वे क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में 900 से ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेट बन गए।
रह चुके हैं तीनों फॉर्मेट के नंबर वन बैटर
टी-20 क्रिकेट में विराट के बेस्ट रेटिंग पॉइंट्स 897 थे, जो कि अब 909 हो गए। पॉइंट्स में बढ़ोतरी रैंकिंग अपडेट होने के बाद हुई। विराट टेस्ट में 937 और वनडे में 909 रेटिंग पॉइंट्स 7 साल पहले यानी 2018 में ही हासिल कर चुके हैं।
विराट ने पिछले साल टी-20 से और इस साल मई को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। वह अभी वनडे खेलते रहेंगे, जिसकी बैटिंग रैंकिंग में वे फिलहाल चौथे स्थान पर हैं।
बता दें कि विराट साल 2018 में पहली बार टेस्ट फॉर्मेट में नंबर-1 बल्लेबाज बने थे। उस समय उन्होंने इंग्लैंड में 593 रन बनाए थे। इस दौरे के बाद विराट 937 पॉइंट्स के साथ नंबर-1 टेस्ट बैटर बन गए थे। इसी समय उनके वनडे में भी 909 रेटिंग पॉइंट्स हो गए थे। इस साल वे तीनों फॉर्मेंट में दुनिया के नंबर वन बैटर बन गए थे। उनके अलावा ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोन्टिंग कर चुके हैं। इनके अलावा भारत के जसप्रीत बुमराह भी तीन फॉर्मेंट में नंबर वन बॉलर बन चुके हैं।
कोहली के करियर की बात करें तो उन्होंने वनडे में 14181, टी-20 में 4188 और टेस्ट में 9230 रन बनाए हैं। उनके नाम तीनों फॉर्मेट मिलाकर 82 सेंचुरी हैं। जो सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा हैं।
Created On :   16 July 2025 11:08 PM IST