IND vs ENG 2nd Test: 'खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे', भारतीय बल्लेबाजों से डरा इंग्लैंड...कप्तान स्टोक्स ने लगाया पिच टेम्परिंग का आरोप, जानें पूरा मामला

खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे, भारतीय बल्लेबाजों से डरा इंग्लैंड...कप्तान स्टोक्स ने लगाया पिच टेम्परिंग का आरोप, जानें पूरा मामला
  • बर्मिंघम में खेला जा रहा भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट
  • भारत ने पहली पारी में बनाया 587 का विशाल स्कोर
  • जडेजा ने खेली 89 रन की बेशकीमती पारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बर्मिंघम टेस्ट में अपनी पहली पारी के दौरान भारत के बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इससे बौखलाए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर पिच टैम्परिंग का आरोप लगाया। मैच के दौरान दोनों के आमने-सामने आने की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

दरअसल, माहौल उस समय गर्म हुआ जब क्रिस वोक्स ने अंपायरों से शिकायत कर दी कि जडेजा ने जानबूझकर पिच के डेंजर एरिया में कई बार कदम रखा। इसके बाद मेजबान टीम के कप्तान स्टोक्स जडेजा के पास जा पहुंचे और कहा, "देखो, तुमने क्या कर दिया है?"

जडेजा ने इंग्लैंड के इन सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं जहां से गुजर रहा था, वहां मैं वैसे भी गेंदबाजी नहीं करने वाला हूं। मैं ऐसा क्यों करूंगा, मेरा ध्यान सिर्फ अपनी बैटिंग पर था।"

जडेजा ने दिया करारा जवाब

वहीं स्टोक्स के साथ मैदान पर हुई बहस को लेकर जडेजा ने कहा, "स्टोक्स सोच रहे हैं कि मैं पिच के किसी हिस्से को अपने लिए आसान बनाने का प्रयास कर रहा हूं। सच्चाई तो यह है कि वो तेज गेंदबाजों का इस्तेमाल करके पिच को ज्यादा रूखा बनाने का प्रयास कर रहे थे। मुझे ऐसा कुछ करने की जरूरत ही नहीं थी। वो बार-बार अंपायर से कहते रहे कि मैं पिच के डेंजर एरिया में भाग रहा था, लेकिन मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था। मैंने यहां थोड़ी बहुत रनिंग की, लेकिन उनके दिमाग में कुछ और ही चल रहा था।"

बता दें कि पहली पारी में भारत 211 रन पर 5 विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसा नजर आ रहा था। इसके बाद जडेजा ने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर 203 रन की अहम साझेदारी निभाई। इसी पार्टनरशिप के चलते टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 587 रन का विशाल स्कोर बना सकी। इसमें जडेजा ने बेशकीमती 89 रन की योगदान दिया।

Created On :   4 July 2025 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story