India Vs England: मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया में हो सकते हैं बदलाव, कम्बोज और शार्दूल बन सकते हैं प्लेइंग-11 का हिस्सा, करुण नायर समेत ये खिलाड़ी..

मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया में हो सकते हैं बदलाव, कम्बोज और शार्दूल बन सकते हैं प्लेइंग-11 का हिस्सा, करुण नायर समेत ये खिलाड़ी..
  • मैनचेस्टर में कल से खेला जाएगा चौथा मुकाबला
  • प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं बड़े बदलाव
  • करुण नायर हो सकते हैं बाहर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव हो सकते हैं। लॉर्ड्स में खेले गए पिछले मुकाबले में इंजर्ड हुए आकाशदीप और नीतीश रेड्डी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। उनके स्थान पर प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दूल ठाकुर और अंशुल कम्बोज में से किन्हीं 2 को मौका मिल सकता है।

करुण नायर हो सकते हैं बाहर

भारत के टॉप ऑर्डर की बात करें यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल इस मैच में भी ओपनिंग करेंगे। राहुल ने जहां इस सीरीज में 2 शतक लगाए हैं। वहीं यशस्वी जायसवाल के नाम भी सीरीज में 1 शतक और 1 अर्धशतक है। वहीं नंबर तीन पर बैटिंग करने वाले करुण नायर सीरीज में अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उनके नाम तीन मैचों की 6 पारियों में केवल 131 रन ही हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक फिफ्टी भी नहीं निकली है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकता है।

यदि करुण को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाता है तो उनकी जगह साई सुदर्शन या ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है। ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किया जा सकता है। क्योंकि ऋषभ पंत लॉर्ड्स टेस्ट में विकेटकीपिंग करने के दौरान इंजर्ड हो गए थे। ऐसे में वे मैनचेस्टर टेस्ट में उनका विकेटकीपिंग कर पाना मुश्किल है। वह एक बल्लेबाज के तौर पर अंतिम ग्यारह में जरूर शामिल हो सकते हैं।

यदि पंत विकेटकीपिंग नहीं कर पाए तो फिर ध्रुव जुरेल का प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनना निश्चित है। ऐसे में करुण नायर को प्लेइंग-11 से बाहर किया जा सकता है।

शार्दूल की हो सकती है वापसी

नीतीश कुमार रेड्डी लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी जगह अब ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर या फिर स्पिनर कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है। शार्दूल सीरीज का पहला मुकाबला खेले थे, वहीं कुलदीप अब तक एक भी मैच नहीं खेल सके हैं।

कम्बोज का हो सकता है डेब्यू

बर्मिंघम टेस्ट में 10 विकेट झटकने वाले आकाशदीप तीसरे टेस्ट के दौरान इंजर्ड हो गए थे। प्रैक्टिस के दौरान उनकी चोट बढ़ गई, जिस कारण वे सीरीज से लगभग बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर अब टीम में प्रसिद्ध कृष्णा या अंशुल कम्बोज को मौका मिल सकता है। प्रसिद्ध ने सीरीज में 2 टेस्ट खेले हैं। वहीं अगर कम्बोज को मौका मिलता है तो यह उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू होगा।

ये हो सकती है भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अंशुल कम्बोज।

Created On :   22 July 2025 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story