IND Vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में जमकर चल रहा रूट का बल्ला, रिकॉर्ड की लगाई झड़ी, पोटिंग और कैलिस जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा

मैनचेस्टर टेस्ट में जमकर चल रहा रूट का बल्ला, रिकॉर्ड की लगाई झड़ी, पोटिंग और कैलिस जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा
  • मैनचेस्टर में खेला जा रहा भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा मुकाबला
  • जो रूट कर रहे शानदार बैटिंग
  • 38वें शतक की तरफ तेजी से बढ़ रहे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन का दूसरा सेशन जारी है। इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 4 विकेट पर 349 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट मैच में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक उन्होंने 83 रन बना लिए हैं और अपने 38वें टेस्ट शतक के करीब पहुंच गए हैं।

अपनी शानदार पारी के दौरान रूट ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उन्होंने भारत के दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ और दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कैलिस का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रूट अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हो गए हैं। उनसे आगे ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और भारत के सचिन तेंदुलकर हैं।

जो रूट के अब टेस्ट क्रिकेट में 13 हजार 3 सौ के करीब रन हो गए हैं। उन्होंने जैसे ही आज 31 रन बनाया वो तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। राहुत द्रविड़ के टेस्ट क्रिकेट में 13,288 और कैलिस के टेस्ट में 13,289 रन हैं। वहीं रिकी पोंटिंग के नाम 13,378 और सचिन तेंदुलकर के नाम 15,921 रन हैं। सचिन तेंदुलकर से तो रूट अभी करीब ढाई हजार रन पीछे हैं। लेकिन, जिस तरह वो इस सीरीज में बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर लग रहा है कि वह रिकीं पोटिंग का रिकॉर्ड जल्द ही तोड़ देंगे।

ये रिकॉर्ड भी किए अपने नाम

जो रूट सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर करने वाले बैटर्स की सूची में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने 104 बार यह ऐसा किया है। वह इस मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग से आगे निकल गए हैं, जिन्होंने 103 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया। इसके अलावा रूट ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर एक हजार रन बना लिए हैं। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

Created On :   25 July 2025 7:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story