Ind Vs Eng 3rd Test: मुश्किल में फंसी टीम इंडिया, 112 रन पर गंवाए 8 विकेट, इंग्लैंड ने दिया 193 रन का टारगेट

- लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड टीम ने बनाई मजबूत पकड़
- 193 के टारगेट का पीछा कर रही टीम इंडिया ने गंवाए 8 विकेट
- रवींद्र जडेजा 17 रन पर नाबाद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया लॉर्ड्स टेस्ट में हारने की कगार पर पहुंच गई है। 193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 112 रन पर 8 विकेट गंवा दिये हैं। लंच ब्रेक के बाद रवींद्र जडेजा 17 रन पर नाबाद लौटे। इस मुकाबले को जीतने के लिए भारतीय टीम को 81 रन की जरूरत है। आज नीतीश कुमार रेड्डी 13, वॉशिंगटन सुंदर शून्य, केएल राहुल 39 और ऋषभ पंत 9 रन बनाकर आउट हो चुके हैं।
टीम इंडिया ने पहले सेशन में गंवाए 4 विकेट
इससे पहले आज सुबह भारत ने अपने कल के स्कोर 58/4 से खेलना शुरू किया। भारत का दिन का पहला विकेट ऋषभ पंत के रूप में गिरा था। उन्हें जोफ्रा ने 9 रन के स्कोर पर पवेलियन रवाना किया। इसके बाद टीम के स्कोर में 10 रन ही जुड़े थे और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे केएल राहुल 39 रन पर बेन स्टोक्स का शिकार बने। इस तरह भारत का स्कोर 81 रन पर 6 विकेट हो गया।
इसके तुरंत बाद वॉशिंगटन सुंदर बिना खाते खोले आउट हो गए। 82 रन पर 7 विकेट गंवाकर टीम इंडिया संकट में फंसी नजर आ रही थी। सुंदर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे नीतीश रेड्डी और रवींद्र जडेजा ने भारतीय पारी को संभाला। ऐसा लगने लगा कि ये दोनों खिलाड़ी भारत को जीत के काफी करीब ले जाएंगे। लेकिन लंच से पहले रेड्डी क्रिस वोक्स की गेंद पर विकेटकीपर ग्रेमी स्मिथ को कैच थमा बैठे।
बता दें कि मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 192 रन बनाते हुए भारत को 193 रन का टारगेट दिया। पहली पारी में दोनों टीमों ने 387-387 का स्कोर बनाया था। इस तरह पहली पारी के आधार पर किसी भी टीम को बढ़त हासिल नहीं हुई।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत - शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड - बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर।
Created On :   14 July 2025 6:04 PM IST