Ind Vs Eng: 'टॉप ऑर्डर के खराब प्रदर्शन से लेकर..एक्स्ट्रा रन देने तक', इन पांच वजहों से टीम इंडिया ने गंवाया लॉर्ड्स टेस्ट

टॉप ऑर्डर के खराब प्रदर्शन से लेकर..एक्स्ट्रा रन देने तक, इन पांच वजहों से टीम इंडिया ने गंवाया लॉर्ड्स टेस्ट
  • इंग्लैंड ने जीता लॉर्ड्स टेस्ट
  • भारतीय टॉप और लोअर ऑर्डर ने किया खराब प्रदर्शन
  • इंग्लैंड की जीत में टॉस ने भी निभाई अहम भूमिका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को 22 रन से मात दी। भारत को आखिरी दिन जीत के लिए 135 रन की जरूरत थी और उसके 6 विकेट बाकी थे। टीम ने अपने सभी विकेट 112 रन बनाने में ही गंवा दिए। इसी के साथ मेजबान ने 5 टेस्ट की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 2-1 की बढ़त बना ली। सीरीज का अगला मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

टीम की हार की सबसे बड़ी वजह भारतीय टीम के बैटर्स का खराब प्रदर्शन रहा। कप्तान शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और करुण नायर दोनों पारियों में फ्लॉप रहे। वहीं टीम के लोअर बैटर्स दोनों ही पारियों में बैट से कमाल नहीं कर सके। इसके अलावा जोफ्रा ऑर्चर की दमदार वापसी और टॉस हारना भी हार की वजह बने। आइए जानते हैं टीम इंडिया की हार के बड़े कारण..

राहुल को छोड़कर टॉप ऑर्डर रहा फ्लॉप

लीड्स और बर्मिंघम में जहां भारतीय टॉप ऑर्डर ने शानदार बैटिंग की, वहीं लॉर्ड्स में टीम के शीर्ष क्रम फ्लॉप रहा। केवल केएल राहुल ही अच्छी बल्लेबाजी कर सकें। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और करूण नायर दोनों पारियों में फ्लॉप साबित हुए। इनके खराब प्रदर्शन ने राहुल और जडेजा पर प्रेशर बढ़ा दिया। राहुल ने मैच में 100 और 39 रन की पारियां खेलीं। पहली पारी में पंत ने 74 बनाए। वहीं जडेजा ने 72 और 61 रन की पारियां खेलीं, लेकिन तीनों को बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। इसके साथ ही लोअर बैटर्स दोनों ही पारियों में बैट से कमाल नहीं कर सके। इसलिए टीम मजबूत स्थिति के बाद भी पहली पारी में बढ़त नहीं हासिल कर सकी।

टॉस का हारना

टॉस का गंवाना भी टीम इंडिया की हार की बड़ी वजह बनकर सामने आई। दरअसल, लॉर्डस की पिच समय के साथ बल्लेबाजी के लिए कठिन होती चली गई। पहले दिन 251 रन बने और 4 विकेट गिरे। यानी औसतन 63 रन बनाने में 1 विकेट गिरा। दूसरे दिन यह औसत गिरकर 31 पर पहुंच गया। मुकाबले के तीसरे दिन औसत हल्का सा बढ़कर 35 पर पहुंचा। वहीं चौथे दिन 18 पर आ गया।

चौथे दिन इंग्लैंड ने 10 और भारत ने 4 विकेट गंवा दिए। फिर पांचवें दिन के पहले सेशन में भी भारत ने 54 रन बनाने में 4 विकेट गंवा दिए। यानी आखिरी दिन में यह औसत और घटकर महज 14 रन का हो गया। लॉर्ड्स की पिच पर समय के साथ बॉलर्स को मदद मिलती गई और यह बैटिंग के लिए मुश्किल होती चली गई। इसलिए टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फायदा इंग्लैंड को मिला।

जोफ्रा ऑर्चर की शानदार वापसी

तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की इंग्लैंड टीम में चार साल बाद वापसी भी टीम इंडिया की हार की वजह बनी। उन्होंने पहली पारी में उन्होंने 23.2 ओवर में 6 मेडन फेंके और महज 2.22 की इकोनॉमी से रन खर्च कर 2 विकेट झटक लिए। वहीं, दूसरी पारी में तो आर्चर ने और भी ज्यादा शानदार बॉलिंग की। उन्होंने यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर के विकेट लिए। आर्चर ने दूसरी पारी में इंग्लैंड की बॉलिंग को बेहद ज्यादा मजबूत कर दिया, जिससे भारत पर दबाव बढ़ गया।

इंग्लैंड के लोअर ऑर्डर का दमदार प्रदर्शन

एक तरफ जहां भारत का लोअर ऑर्डर पूरी सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड लोअर ऑर्डर बैटिंग की मदद से ज्यादा स्कोर बना ले रहा है। पहली पारी में टीम ने अपने 7 विकेट 271 रन पर गंवा दिए थे। यहां से ब्रायडन कार्स ने जैमी स्मिथ के साथ पारी संभाली और टीम को 350 के पार पहुंचा दिया। वहीं भारत 6 विकेट गंवाने के बाद भी 11 रन ही बना सका। दूसरी पारी में दोनों टीमों का लोअर ऑर्डर फ्लॉप रहा।

भारत ने दिए ज्यादा एक्स्ट्रा रन

भारतीय टीम ने दोनों पारियों को मिलाकर एक्स्ट्रा रन भी ज्यादा दिए। टीम ने पहली पारी में 13 लेग बाय छोड़कर 18 एक्स्ट्रा रन दिए। वहीं दूसरी पारी में यह संख्या बढ़कर 26 हो गए। यानी मैच में भारतीय टीम ने 44 एक्स्ट्रा रन दिए। जबकि इंग्लैंड ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 30 एक्स्ट्रा रन दिए। यदि लेग बाय के भी एक्स्ट्रा गिनें तो भारत ने 63, जबकि इंग्लैंड ने 30 ही एक्स्ट्रा रन खर्च किए। ऐसे में भारत ने इंग्लैंड से 33 रन ज्यादा बनाए। टीम इंडिया ने 22 रन से मैच गंवाया।

Created On :   14 July 2025 11:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story