Ind vs Eng: 'अगर पंत से न होता वो ब्लंडर तो...', लॉर्ड्स में टीम इंडिया को भारी पड़ी ये एक गलती

- इंग्लैंड ने जीता लॉर्ड्स टेस्ट
- सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
- 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा अगला मुकाबला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाला इंग्लैंड का लॉर्ड्स मैदान कई ऐतिहासिक मुकाबलों का साक्षी रहा है। ऐसा ही एक मुकाबला इंग्लैंड और भारत के बीच 10 से 14 जुलाई के बीच खेला गया। जहां मेजबान टीम ने भारत पर 22 से रोमांचक जीत दर्ज की। किसने सोचा होगा कि सीरीज में 400-500 का स्कोर करने वाली टीम इंडिया से 193 रन नहीं बनेंगे। जैसे ही मोहम्मद सिराज के रूप में भारत का आखिरी विकेट गिरा, देश के 140 करोड़ लोगों का दिल टूट गया।
दरअसल, टीम इंडिया ने इस मैच में इंग्लैंड को बराबर की टक्कर दी। कोई नहीं कह सकता था कि ये मैच कौन जीतेगा। दोनों टीमों की जीत के चांस 50-50 थे। लेकिन, भारत को उसकी एक गलती इतनी भारी पड़ गई कि यदि वो न हुई होती तो भारत ये मैच आसानी से जीत जाता।
क्या थी वो गलती?
मैच में इंग्लैंड टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी थी। टीम ने अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए। जब भारतीय टीम बैटिंग करने आई तो उसने 107 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने और राहुल ने अंग्रेजों के पसीने छुड़ा दिए। दोनों के बीच 141 रनों की अहम पार्टनरशिप हो चुकी थी। जब भारत की पहली पारी का 66वां ओवर आया तो राहुल के साथ तालमेल की कमी के चलते पंत रन आउट हो गए।
पंत तेजी से स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ा रहे थे, लेकिन 74 के स्कोर पर वह रन आउट हो गए। इसके बाद पूरी भारतीय टीम नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाती रही। हालांकि रवींद्र जडेजा की 72 रनों की पारी ने इंग्लैंड को बढ़त हासिल करने से रोक लिया था। भारत की पारी में इंग्लैंड की ही तरह 387 रन पर सिमट गई। जबकि पंत की विकेट से पहले टीम 450 रन के स्कोर की तरफ बढ़ती दिख रही थी।
अगर पंत उस समय रन आउट ना हुए होते तो शायद टीम इंडिया पहली पारी में 50-60 रनों की बढ़त हासिल कर लेती। लॉर्ड्स के इतिहास पर नजर डालें तो यहां चेज कर पाना बेहद मुश्किल रहा है। ऐसे में यदि भारत को यहां पहली पारी के आधार पर बढ़त मिली होती तो शायद उसे ज्यादा से ज्यादा 150 रनों का लक्ष्य मिला होता, जो कि हासिल हो सकता था।
Created On :   15 July 2025 1:40 AM IST