India vs England: बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट नहीं खेलेंगे या नहीं? कप्तान शुभमन गिल ने दिया चौंकाने वाला जवाब

बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट नहीं खेलेंगे या नहीं? कप्तान शुभमन गिल ने दिया चौंकाने वाला जवाब
  • इंग्लैंड ने जीता लॉर्ड्स टेस्ट
  • मैनचेस्टर में खेला जाएगा अगला मुकाबला
  • भारत सीरीज में 1-2 से पीछे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड ने भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रनों से हरा दिया। इसी के साथ मेजबान टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली। लॉर्ड्स टेस्ट खत्म होने के बाद अब मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट की चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस मैच को लेकर सबसे बड़ा सवाल बुमराह के खेलने या न खेलने को लेकर है।

लॉर्ड्स में हार के बाद जब टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल प्रेजेंटेशन के लिए आए, तब उनसे एक सवाल बुमराह को लेकर पूछा गया। उनसे पूछा गया कि क्या बुमराह अगला टेस्ट मैच खेलेंगे? इस का जवाब भारतीय कप्तान ने मुस्कुराहट के साथ दिया। उन्होंने कहा, 'इसके बारे में आपको जल्दी ही पता चल जाएगा'। गिल के इस जवाब से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे चौथे टेस्ट से पहले अपने पत्ते नहीं खोलना चाहते।

दरअसल, सीरीज शुरु होने से पहले ही बुमराह की फिटनेस को देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट की ओर से ये ऐलान कर दिया गया था कि वे सीरीज के 5 मैचों में से केवल 3 ही खेलेंगे। अगला मैच 23 जुलाई से शुरू होकर 27 जुलाई तक चलेगा। ऐसे में तीसरे और चौथे टेस्ट के बीच आठ दिन का लंबा गैप है।दोनों की टीमों के पास ही आराम करने के लिए काफी समय है। ऐसे में बुमराह को भी रेस्ट मिल जाएगा। ऐसे में कहा जा रहा है कि वे चौथा टेस्ट मैच खेल सकते हैं। ये मैच भारतीय टीम के लिए भी काफी अहम है यदि यह मैच मेहमान टीम हार जाती है तो वह सीरीज भी गंवा बैठेगी।

बता दें कि लीड्स के बाद लॉर्ड्स टेस्ट में भी बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की। मैच में भले ही टीम इंडिया की हार हुई हो लेकिन उसकी गेंदबाजी कमाल की रही, जिसमें बुमराह का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने पहली पारी में 5 तो वहीं दूसरी पारी में दो विकेट लिए।

Created On :   15 July 2025 1:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story