India Under-19 tour of England: वनडे और टी20 में धमाकेदार बैटिंग करने वाले वैभव सूर्यवंशी टेस्ट में हुए फेल, महज इतने रन बनाकर हुए आउट

- इंग्लैंड दौरे पर भारत की अंडर-19 टीम
- वनडे और टी-20 सीरीज के बाद खेली जा रही टेस्ट सीरीज
- पहले मैच में फ्लॉप साबित हुए वैभव सूर्यवंशी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के यंग स्टार वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड दौरे पर गई भारत अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं। इस दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले वैभव पहले टेस्ट में फ्लॉप साबित हुए। उन्होंने टी-20 फॉर्मेट की तरह पारी की शानदार शुरुआत की और पहले ही ओवर में तीन चौके जड़ दिए। लेकिन इसके बाद वह आउट हो गए।
आक्रमक बल्लेबाजी का भुगतना पड़ा खामियाजा
मैच की शुरुआत में भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान ने आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान म्हात्रे के साथ ओपनिंग करने आए वैभव ने पहले ही गेंद पर शानदार चौका लगाया। इसके बाद इसी ओवर में वैभव ने बाकी के दो चौके और लगाए। लेकिन वैभव की ये पारी ज्यादा नहीं चल सकी और वह 14 गेंदों पर 13 रन की पारी खेलकर पवेलियन रवाना हो गए।
दरअसल, क्रिकेट के सबसे अहम और मुश्किल फॉर्मेट कहे जाने वाले टेस्ट में बल्लेबाज संभल कर बल्लेबाजी करते हैं, वहीं वैभव ने वनडे और टी-20 के अंदाज में बैटिंग की। उन्हें अपनी इसी आक्रमक शैली का खामियाजा भुगतना पड़ा। उन्होंने चौथे ओवर में एलेक्स ग्रीन की बॉल पर अपर कट लगाने का प्रयास किया और डीप थर्ड मैन को कैच थमा बैठे।
वनडे सीरीज में की थी धुआंधार बल्लेबाजी
इससे पहले खेली गई टी-20 और वनडे सीरीज में वैभव ने धमाकेदार बैटिंग की थी। वनडे सीरीज के 5 मैचों में उनके बल्ले से 355 रन निकले थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया था। सीरीज के तीसरे मैच में तो वैभव ने मात्र 31 गेंदों पर 278 के स्ट्राइक रेट से 86 रन ठोक दिए थे। वहीं अगले मैच में उनके बल्ले से 78 गेंदों पर 143 रन की पारी निकली थी। वैभव ने कितनी आक्रमक बल्लेबाजी की थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पूरी सीरीज में 30 चौके और 29 छक्के लगाए थे।
Created On :   12 July 2025 7:39 PM IST