India Vs England: इंग्लैंड की जीत में रोड़ा बने गिल और राहुल, शुरूआती झटकों के बाद टीम इंडिया को संभाला, भारत का स्कोर 174/2

- भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला जा रहा चौथा टेस्ट
- इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 669 रन
- भारत ने चौथे दिन स्टम्प तक 2 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 87 और कप्तान शुभमन गिल 78 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। दोनों पांचवें दिन भारत की इनिंग को आगे बढ़ाएंगे।
चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 669 रन बनाए थे, इस तरह उसे पारी के आधार पर 311 रन की बढ़त मिली थी। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 174 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड टीम अभी भी 137 रन आगे है। यदि इंग्लैंड को मुकाबला जीतना है तो उसे आखिरी दिन भारत के 8 विकेट गिराने पड़ेंगे। वहीं यदि भारत मुकाबले को ड्रॉ कराना चाहता है तो उसे पूरे दिन बैटिंग करनी होगी। भारत का इस मैच में जीत पाना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है।
भारत की खराब शुरूआत
इससे पहले भारत की दूसरी पारी की शुरूआत बेहद खराब रही। टीम ने शून्य पर अपने दो विकेट गंवा दिए। यशस्वी जायसवाल और साईं सुदर्शन बिना कोई खाता खोले आउट हो गए। दोनों को क्रिस वोक्स ने आउट किया।
स्टोक्स ने खेली कप्तानी पारी, जडेजा ने झटके 4 विकेट
इंग्लैंड की तरफ से कप्तान बेन स्टोक्स ने 141 रन बनाए, जबकि जो रूट ने 150 रन की पारी खेली। इसके अलावा बेन डकेट ने 94, जैक क्रॉली ने 84 और ओली पोप ने 71 रन बनाए। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर को 2-2 सफलता मिलीं। वहीं, अंशुल कम्बोज और मोहम्मद सिराज के खाते में 1-1 विकेट आया।
दोनों टीमें
भारत - शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कम्बोज।
इंग्लैंड - बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ, लियम डॉसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स।
Created On :   26 July 2025 11:45 PM IST