Virat records: किंग कोहली ने रायपुर वनडे में शतक लगाकर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा

किंग कोहली ने रायपुर वनडे में शतक लगाकर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ रायपुर वनडे में विराट कोहली शानदार शतक लगाया। ये इस सीरीज में उनका दूसरा शतक है। इससे पहले रांची वनडे में उन्होंने 135 रन की पारी खेली थी। अब रायपुर में उनके बल्ले से 102 रन निकले। यह उनके वनडे करियर का 53वां शतक हैं, इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम कुछ बड़े रिकॉर्ड किए हैं।

डिजिटल डेस्क, रायपुर। साउथ अफ्रीका के खिलाफ रायपुर वनडे में विराट कोहली शानदार शतक लगाया। ये इस सीरीज में उनका दूसरा शतक है। इससे पहले रांची वनडे में उन्होंने 135 रन की पारी खेली थी। अब रायपुर में उनके बल्ले से 102 रन निकले। यह उनके वनडे करियर का 53वां शतक हैं, इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम कुछ बड़े रिकॉर्ड किए हैं। आइए जानते हैं क्या हैं वो कीर्तमान...

नंबर तीन पर सबसे ज्यादा शतक

विराट कोहली ने अपने वनडे करियर के ज्यादातर मैच नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए खेले हैं। रायपुर में शतक जड़ने के बाद अब वह वनडे क्रिकेट में एक ही नंबर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर बन गए हैं। उनके नाम नंबर तीन पर बैटिंग करते हुए 46 शतक हो गए हैं जो की एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उनसे पहले यह कीर्तमान विश्व के महान बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर के नाम था। उन्होंने ओपनर के रूप बैटिंग करते हुए 45 सेंचुरी लगाई थीं।

सबसे ज्यादा 50 प्लस रन

विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने रायपुर वनडे में 15वीं दफा ऐसा किया है। उनसे पहले ऐसा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया है। विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक 33 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उनके बल्ले से 70 की ज्यादा औसत से 1741 रन निकले हैं।

इस मामले में की सचिन की बराबरी

विराट कोहली अलग-अलग ग्राउंड पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। रायपुर उनके करियर में 34वीं ऐसी जगह बन गई है, जहां कोहली के बल्ले से वनडे शतक निकला है। इस मामले मेंसचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। मास्टर ब्लास्टर ने भी अपने एकदिवसीय करियर में 34 अलग-अलग स्थानों पर शतक लगाया था।

Created On :   3 Dec 2025 10:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story