टीम इंडिया के फील्डिंग कोच श्रीधर बोले- राहुल की सफलता का श्रेय 40-50 दिन की तैयारी को जाता है

40-50 days of preparation helped KL Rahul adapt to openers role, says R Sridhar
टीम इंडिया के फील्डिंग कोच श्रीधर बोले- राहुल की सफलता का श्रेय 40-50 दिन की तैयारी को जाता है
Ind Vs Eng Test Series टीम इंडिया के फील्डिंग कोच श्रीधर बोले- राहुल की सफलता का श्रेय 40-50 दिन की तैयारी को जाता है
हाईलाइट
  • राहुल की सफलता का श्रेय 40-50 दिन की तैयारी को जाता है : श्रीधर

डिजिटल डेस्क, लंदन। भारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले 40-50 दिनों तक की गई तैयारी को लोकेश राहुल की सफलता का श्रेय जाता है।

श्रीधर ने रविचंद्रन अश्विन के यू-ट्यूब चैनल पर कहा, राहुल चौथे ऐसे ओपनर थे जो इस सीरीज में शामिल थे। लेकिन उनकी तैयारी अलग थी। मैंने उसे बहुत थ्रो डाउन खेलाया है। किस तरह खेलना है और बल्ले का एंगल किस तरह रखना है, उन्होंने हर चीज का विश्लेषण किया है और 40-50 दिनों तक अच्छे से तैयारी की है। इसी कारण वह उस तरह बल्लेबाजी कर पा रहे हैं जिस तरह करते हैं।

उन्होंने कहा, राहुल ने ओपनर के रूप में इंग्लैंड में रन बनाने का तरीका खोजा। 2018 में भी उन्होंने द ओवल में 100 रन बनाए थे। इंग्लैंड में सभी ओपनर सफल नहीं है। इंग्लैंड के खिलाफ अबतक दो टेस्ट मैचों में राहुल ने 61 के औसत से 244 रन बनाए हैें जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

 

आईएएनएस

Created On :   20 Aug 2021 3:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story