धीमी ओवर गति से मैच फीस में 40 फीसदी की कटौती से होगा नुकसान

- भारत ने स्टैफनी टेलर की अगुवाई वाली वेस्ट इंडीज को 155 रनों से हरा दिया था
डिजिटल डेस्क, वेलिंगटन (न्यूजीलैंड)। वेस्टइंडीज महिला टीम के मुख्य कोच कर्टनी वॉल्श ने सोमवार को कहा कि धीमी ओवर गति के कारण मैच फीस में 40 फीसदी की कटौती किसी भी टीम को मुश्किल में डाल सकती है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को वेस्टइंडीज की महिला टीम पर शनिवार (12 मार्च) को सेडॉन पार्क में अपने क्रिकेट विश्व कप मैच में भारत के खिलाफ धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया था।
धीमी ओवर गति और मैच शुल्क में 40 प्रतिशत की कटौती के बारे में पूछे जाने पर वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि आर्थिक रूप से हम नहीं चाहते कि ऐसा हो लेकिन भारत को आसान डिलीवरी करना नामुमकिन था और समय-समय पर गेंदबाजी योजना में बदलाव करना भी जरूरी था, लेकिन फिर भी हम एक बड़े स्कोर को बनने से नहीं रोक पाए।
भारत ने स्टैफनी टेलर की अगुवाई वाली वेस्ट इंडीज को 155 रनों से हरा दिया था। कर्टनी वॉल्श ने कहा, ठीक है, कोई भी टीम कहेगी कि आर्थिक रूप से हम नहीं चाहते कि ऐसा हो। मुझे पता है कि यह मुश्किल होगा, अगर कोई टीम आपके खिलाफ 317 रन बनाए, तब अपनी योजना में बदलाव करने पर थोड़ा समय लग जाता है।
वॉल्श ने कहा कि उन्हें और उनके पक्ष को इस फैसले (जुर्माना) को स्वीकार करना होगा और इससे आगे बढ़ना होगा। उन्होंने आगे कहा, खेल के दौरान मैं मैच अधिकारियों पर ध्यान नहीं दे रहा था, जिनका इससे कोई लेना-देना नहीं है। इसलिए हमें बस इसे स्वीकार करना होगा और अगले मैच की ओर ध्यान देना होगा।
आईएएनएस
Created On :   14 March 2022 2:30 PM IST