Jasprit Bumrah Work Load Management: 'बुमराह को मिले मुआवजा..', आखिर ऐसा क्यों बोले टीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग कोच, जानिए

बुमराह को मिले मुआवजा.., आखिर ऐसा क्यों बोले टीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग कोच, जानिए
  • जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को लेकर चर्चा फिर हुई तेज
  • इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केवल तीन मैच ही खेले थे बुमराह
  • बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान हुए थे चोटिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के बाद तेज गेंदबाजों खासकर जसप्रीत बुमराह के वर्क लोड को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इस सीरीज से पहले ही भारतीय टीम मैनेजमेंट की ओर से साफ कर दिया गया था कि बुमराह 5 में से केवल तीन ही मैच खेलेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खत्म होने तक कुछ ऐसा ही हुआ। अब इस बात पर टीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बुमराह को मुआवजा देने की मांग की है।

भरत अरुण ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बुमराह को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि टीम में तेज गेंदबाजों का सुरक्षित रहना आवश्यक है। बल्लेबाज और स्पिनर सभी फार्मेट में खेल सकते हैं, लेकिन तेज गेंदबाजों के लिए ऐसा कर पाना संभव नहीं है। भरत अरुण ने आगे कहा कि इंग्लैंड सीरीज से पहले बुमराह को आईपीएल नहीं खेलना चाहिए था। इसकी जगह उन्हें उतनी देर आराम करना चाहिए था।

पूर्व गेंदबाजी कोच का कहना है कि बुमराह को किसी भी सीरीज से पहले आराम मिलना चाहिए। साथ बीसीसीआई को उन्हें मुआवजा भी देना चाहिए। बोर्ड को खिलाड़ियों से ये कहना चाहिए कि वो आईपीएल की जगह आगामी सीरीज पर ध्यान केंद्रित करें।

बता दें कि पिछले साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई गावस्कर-बॉर्डर सीरीज के आखिरी मैच में बुमराह को पीठ में चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्हें करीब तीन महीने क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2025 से मैदान पर वापसी की। मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए बुमराह ने आईपीएल के 18वें सीजन में 12 मैचों में 18 विकेट लिए थे। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने 14 विकेट लिए थे।

Created On :   2 Sept 2025 1:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story