Afghanistan Earthquake: अपनों की मदद के लिए आगे आई अफगानिस्तान टीम, डोनेट की पूरी सैलरी, भूकंप से अब तक 800 लोगों की मौत

- पूर्वी अफगानिस्तान में आए भूकंप ने मचाई तबाही
- 800 से ज्यादा लोगों की हुई मौत
- मुल्क के लोगों की मदद के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम आई आगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीते 24 घंटे के दौरान आए दो भूकंपों ने अफगानिस्तान ने तबाही मचा दी है। रिक्टर स्केल पर इन भूकंप की तीव्रता 4.6 और 6 मापी गई। इस भूकंप ने अफगानिस्तान ने तबाही मचा दी है। 800 से ज्यादा लोगों की आपदा में अब तक मौत हो चुकी है जबकि 2500 से ज्यादा घायल हैं। ऐसे में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने देशवासियों की ममद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। अफगानिस्तान की टीम ने अपनी पूरी मैच फीस डोनेट करने का ऐलान किया है।
अफगान क्रिकेट बोर्ड ने दी जानकारी
अफगानिस्तान की वर्तमान में यूएई और पाकिस्तान के साथ त्रिकोणीय टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का आज 1 सितंबर को तीसरा मैच खेला जा रहा है। मुकाबले से पहले अफगान अटलान के सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें जानकारी दी गई कि अफगानिस्तान की टीम यूएई के खिलाफ होने वाले आज के मैच की पूरी सैलरी कुनार में आए भूकंप से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए देगी।
भूकंप में जान गंवाने वालों की याद में रखा मौन
इसके साथ ही अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की है कि अफगानिस्ता के खोस्त शह में खेले जा रहे रीजनल लिस्ट ए टूर्नामेंट के खिलाड़ी भी कल 2 सितंबर को अपनी ओर से आर्थिक सहायता देंगे। वहीं, आज खेले गए मैच से पहले अफगानिस्तान और यूएई की टीम ने भूकंप में जान गंवाने वाले लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखा।
Created On :   1 Sept 2025 11:42 PM IST