Rohit Sharma Yo-Yo Test: रोहित शर्मा ने पास किया फिटनेस टेस्ट, 'यो-यो' के साथ 'ब्रोंको' टेस्ट भी किया क्लियर

- रोहित शर्मा ने पास किए यो-यो और ब्रोंको टेस्ट
- बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अन्य प्लेयर्स का भी हुआ फिटनेस टेस्ट
- 5 महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं रोहित
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। उन्होंने यो-ये के साथ-साथ ब्रोंको टेस्ट भी क्लियर कर लिया है। इस प्री-सीजन फिटनेस टेस्ट में भारत के एशिया कप प्लेयर्स भी शामिल हुए। उप-कप्तान शुभमन गिल के साथ जसप्रीत बुमराह भी टेस्ट पास कर एशिया कप में खेलने को तैयार हैं।
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने भी फिटनेस टेस्ट क्लियर कर लिया है। यो-यो टेस्ट के साथ खिलाड़ियों के लिए ड्यूल-एनर्जी एक्स-रे भी हुआ। बता दें कि DXA एक मेडिकल इमेजिंग टेस्ट है, जो कि कम डोज वाली एक्स-रे किरणों से हड्डियों की मजबूती, शरीर में फैट और मांसपेशियों की मात्रा मापता है।
4 सितंबर को यूएई के लिए रवाना होगी टीम इंडिया
रोहित, शार्दुल और सिराज को छोड़कर बाकी के सभी खिलाड़ी एशिया कप के लिए 4 सितंबर को दुबई रवाना होंगे। 9 सितंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में भारत अपना मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा।रोहित शर्मा के लिए यह टेस्ट पास करना बेहद जरूरी था, क्योंकि उन्हें अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए खुद को फिट साबित करना था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी वह कुछ दिन और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ट्रेनिंग करेंगे। बता दें कि 38 साल के रोहित बीते करीब 5 महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था। इस मैच में उन्होंने 76 रन की शानदार पारी खेली थी। उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से भी नवाजा गया था।
Created On :   1 Sept 2025 11:04 PM IST