Asia Cup Records: एशिया कप में जमकर चलता है भारतीय बल्लेबाजों का बल्ला, टॉप-10 पार्टनरशिप में इतने भारतीयों का नाम शामिल, देखें लिस्ट

एशिया कप में जमकर चलता है भारतीय बल्लेबाजों का बल्ला, टॉप-10 पार्टनरशिप में इतने भारतीयों का नाम शामिल, देखें लिस्ट
  • 9 सितंबर से हो रहा एशिया कप का आगाज
  • भारतीय बैटर्स ने की हैं टूर्नामेंट के इतिहास के बेस्ट साझेदारियां
  • इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है टूर्नामेंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशियाई क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से हो रहा है। ऐसे में इस टूर्नामेंट भाग ले रहीं सभी 8 टीमों की कोशिश चैंपियन बनने की होगी। क्रिकेट में देखें तो किसी भी टीम जीत हासिल करने में अहम भूमिका उसके बल्लेबाजों की बीच हुई पार्टनरशिप निभाती है। जब दो बल्लेबाज क्रीज पर टिककर रन बनाते हैं तो न केवल स्कोरबोर्ड तेजी से आगे बढ़ता है, बल्कि विपक्षी टीम पर इसका दबाव भी बढ़ता है। अच्छी बैटिंग पार्टनरशिप अहम मुकाबलों में टीम की जीत की नींव रखती है।

ऐसी ही कुछ साझेदारियां एशिया कप में हुई हैं, जिनके चलते टीमें हारे हुए मैचों को भी जीती हैं। आइए नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ साझेदारियों पर...

कोहली और केएल राहुल

एशिया कप की हिस्ट्री में सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड भारत के विराट कोहली और केएल राहुल के नाम दर्ज है। उन्होंने 2023 के एशिया कप जो कि वनडे फॉर्मेट में खेला गया था उसमें पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए नाबाद 233 रन की साझेदारी की थी।

नासिर जमशेद और मोहम्मद हफीज

इस सूची में दूसरा नंबर पाकिस्तान के नासिर जमशेद और मोहम्मद हफीज का है। उन्होंने साल 2012 में भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए 224 रन की साझेदारी की थी।

यूनिस खान और शोएब मलिक

तीसरा नंबर पाकिस्तान के ही यूनिस खान और शोएब मलिक का है। जिन्होंने साल 2004 में हांगकांग के खिलाफ तीसरे विकेट लिए 223 रन जोड़े थे।

इफ्तिखार अहमद और बाबर आजम

इस सूची में चौथा नंबर भी पाकिस्तानी बल्लेबाजों के नाम है। साल 2023 में बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद ने नेपाल के खिलाफ पांचवे विकेट के लिए 214 रन जोड़े थे।

अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली

इस लिस्ट में पांचवे नंबर भारत के विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे हैं। दोनों ने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए 213 रन जोड़े थे।

रोहित शर्मा और शिखर धवन

भारतीय के रोहित शर्मा और शिखर धवन इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं। दोनों ने साल 2018 में पहले विकेट के लिए 210 रन जोड़े थे।

मोइन-उल-अतीक और इजाज अहमद

पाकिस्तान के मोइन-अली-अतीक और इजाज अहमद का नाम सांतवे नंबर पर है। उन्होंने साल 1988 में बांग्लादेश के खिलाफ 205 रन जोड़े थे।

विराट कोहली और गौतम गंभीर

भारतीय बैटर विराट कोहली और गौतम गंभीर इस लिस्ट में 8वें स्थान पर हैं। दोनों ने साल 2012 में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 205 रन जोड़े थे।

कुमार संगाकारा और सनथ जयसूर्या

टॉप -10 की सूची में श्रीलंका की एक ही जोड़ी शामिल है। टीम के बल्लेबाज कुमार संगाकारा और सनथ जयसूर्या इस लिस्ट में 9वें स्थान पर हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2008 में 201 रन की पार्टनरशिप की थी।

वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना

दसवें नंबर पर भारत के वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना हैं। जिन्होंने साल 2008 में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 198 रन बनाए थे।

Created On :   30 Aug 2025 1:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story