IND VS ENG: टीम इंडिया को झटका, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए जडेजा

All-rounder Ravindra Jadeja ruled out of Test series against England
IND VS ENG: टीम इंडिया को झटका, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए जडेजा
IND VS ENG: टीम इंडिया को झटका, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए जडेजा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज जीतकर लौटी टीम इंडिया को झटका लगा है। इंग्लैंड के खिलाफ 5 फरवरी से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज से ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा टीम से बाहर हो गए हैं। अंगूठे में चोट लगने की वजह से जडेजा का टीम के लिए खेलना मुश्किल है। 

बता दें कि सिडनी में तीसरे टेस्ट के दौरान जडेजा के बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया में उसकी सर्जरी कराई गई, लेकिन उन्हें ठीक होने में छह सप्ताह का समय लगेगा। इसलिए उनका इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संभव नहीं लग रहा है। जडेजा बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब की प्रकिया से गुजरेंगे। अधिकारी ने कहा, "वह टेस्ट सीरीज से बाहर हैं और उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में छह सप्ताह से अधिक का समय लगेगा।

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट, 5 टी20 इंटरनेशनल और 3 वनडे मैच खेले जाने हैं। पहले दो टेस्ट चेन्नई में खेले जाएंगे, जबकि अगले दो अहमदाबाद में होंगे। BCCI के सूत्रों ने कहा कि T20 और ODI में जडेजा की भागीदारी पर फैसला बाद में लिया जाएगा। 32 साल के रवींद्र जडेजा का नाम इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए चुनी गई भारतीय टीम में नहीं था। अब उनका बाकी दो टेस्ट मैचों के लिए भी चयन नहीं हो पाएगा। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट से भी बाहर रहे थे।

 

Created On :   21 Jan 2021 5:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story