आंद्रे रसेल को सीपीएल के दौरान सिर पर लगी गेंद, स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा

Andre Russell cleared of serious injury after head blow in Caribbean Premier League 2019
आंद्रे रसेल को सीपीएल के दौरान सिर पर लगी गेंद, स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा
आंद्रे रसेल को सीपीएल के दौरान सिर पर लगी गेंद, स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा
हाईलाइट
  • मेडिकल रिपोर्ट में बताया गया कि रसेल को कोई गंभीर चोट नहीं आई है
  • रसेल को सीपीएल में जमैका तालावास और सेंट लूसिया जोउक्स के बीच हुए मुकाबले में सिर पर गेंद लगी

डिजिटल डेस्क। वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में जमैका तालावास और सेंट लूसिया जोउक्स के बीच हुए मुकाबले में सिर पर गेंद लगी। बल्लेबाजी करते समय रसेल ने हेलमेट पहनी हुई थी, लेकिन गेंद लगने के बाद उन्हें मैदान से स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा। यह घटना गुरुवार को सबाइना पार्क में तालावास की बल्लेबाजी के दौरान 14वें ओवर में हार्डुस विल्जोइन की गेंद पर घटी जब रसेल शून्य के निजी स्कोर पर बल्लेबाज कर रहे थे और उन्होंने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया।

पुल शॉट खेलने के प्रयास करने के कारण उनका सिर घूमा और उन्हें चोट लगी। वह उसी समय वह मैदान पर गिर गए और बाकी खिलाड़ियों ने रसेल का हेलमेट हटाकर उनकी चोट को देखा। रसेल को जल्द ही मैदान से बाहर ले जाया गया और उनका सिटी स्कैन किया गया। मेडिकल रिपोर्ट में बताया गया कि रसेल को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। तालावास ने 170 के स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया। टीम ने 20 गेंद रहते ही जीत दर्ज कर ली।

Created On :   13 Sep 2019 10:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story