हाई वोल्टेज टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के कहा क्रिकेट को अलविदा

क्रिकेट हाई वोल्टेज टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के कहा क्रिकेट को अलविदा
हाईलाइट
  • फिंच ने पिछले साल सितंबर में वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया था

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज और टी-20 कप्तान एरोन फिंच ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 36 साल के फिंच ने पिछले साल सितंबर में वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया था। केवल टी-20 क्रिकेट खेलने वाले फिंच ने अब क्रिकेट के सभी प्रारुपों से रिटायरमेंट ले लिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए भारत दौरे पर है। इस हाई वोल्टेज टेस्ट श्रृंखला से पहले संन्यास लेकर फिंच ने सभी को चौंका दिया है।  

शानदार रहा इंटरनेशनल करियर

एरोन फिंच ने साल 2010 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में कुल 5 टेस्ट, 146 वनडे और 103 टी-20 मैच खेले। फिंच क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक 76 मैचों में कप्तानी की। उन्होंने 103 टी-20 मैचों में 34.28 की औसत और 142.5 की स्ट्राइक रेट से 3120 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 19 अर्धशतक भी निकले। इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में बतौर बल्लेबाज सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी फिंच के नाम ही दर्ज है। फिंच ने साल 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ महज 76 गेंदों में 172 रनों की शानदार पारी खेल एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था। इसके अलावा फिंच ने 146 वनडे मैचों में लगभग 39 की औसत और 88 की स्ट्राइक रेट से 5406 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक और 30 अर्धशतक निकले। हालांकि फिंच पांच टेस्ट में मैचों में महज 27 की औसत से 278 रन ही बना सके। इस दौरान उनके बल्ले से केवल दो अर्धशतकीय पारियां निकली। 

अपने संन्यास का ऐलान करने के लिए जारी किए गए बयान में एरोन फिंच ने कहा कि, मुझे लगता है कि मै अब अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाऊंगा। इसलिए मेरे अनुसार रिटाययरमेंट का यह सही समय है जिससे टीम आगे की रणनीति तैयार कर सके। मैं अपने परिवार, पत्नी, टीम, साथ खिलाड़ियों और सभी फैंस का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मुझे मेरे पूरे करियर के दौरान सपोर्ट किया। साल 2021 में अपनी कप्तानी में टीम को टी-20 वर्ल्ड कप जीताना और 2015 में वनडे वर्ल्ड कप जीतना मेरे करियर का सबसे खास याद रहेगी।   

Created On :   7 Feb 2023 3:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story