क्रिकेट: BCCI ने भुवनेश्वर और पृथ्वी शॉ की फिटनेस को लेकर दिया यह अपडेट

क्रिकेट: BCCI ने भुवनेश्वर और पृथ्वी शॉ की फिटनेस को लेकर दिया यह अपडेट
क्रिकेट: BCCI ने भुवनेश्वर और पृथ्वी शॉ की फिटनेस को लेकर दिया यह अपडेट
क्रिकेट: BCCI ने भुवनेश्वर और पृथ्वी शॉ की फिटनेस को लेकर दिया यह अपडेट
हाईलाइट
  • BCCI ने गुरुवार को तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की फिटनेस को लेकर अपडेट दिया
  • भुवनेश्वर कुमार के स्पोर्ट्स हर्निया की सफल सर्जरी हुई और पृथ्वी शॉ अब पूरी तरह फिट

डिजिटल डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की फिटनेस को लेकर अपडेट दिया है। BCCI ने अपडेट में बताया कि, भुवनेश्वर कुमार के स्पोर्ट्स हर्निया की सफल सफल सर्जरी हुई और पृथ्वी शॉ अब पूरी तरह फिट हैं।

भुवनेश्वर की सफल सर्जरी
BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने बताया की, भुवनेश्वर कुमार 9 जनवरी को स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी के लिए लंदन पहुंचे थे, उनकी 11 जनवरी को सफल सर्जरी हुई है। टीम इंडिया के फिजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार ने उनकी मदद की। भुवनेश्वर अब भारत लौटेंगे और बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपना रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे।

पृथ्वी शॉ पूरी तरह फिट
जय शाह ने कहा, वहीं सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने एनसीए में अपना रिहैबिलिटेशन पूरा कर लिया है और अपने बाएं कंधे की चोट से उबर चुके हैं। वह अब खेल के सभी प्रारूपों में चयन के लिए उपलब्ध हैं और वह इंडिया-ए के साथ जुड़ने के लिए न्‍यूजीलैंड रवाना हो चुके हैं। 

बता दें कि भुवनेश्वर वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। वहीं शॉ को रणजी ट्रॉफी के दौरान कर्नाटक के खिलाफ मैच के दौरान कंधे में चोट लगी थी। 

Created On :   16 Jan 2020 8:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story