कोविड के मामले बढ़ने पर नर्वस थे दिल्ली के खिलाड़ी, पोटिंग ने बढ़ाया था टीम का हौसला

Delhi players were nervous as Kovids cases increased, Ponting boosted the teams spirits
कोविड के मामले बढ़ने पर नर्वस थे दिल्ली के खिलाड़ी, पोटिंग ने बढ़ाया था टीम का हौसला
खुलासा कोविड के मामले बढ़ने पर नर्वस थे दिल्ली के खिलाड़ी, पोटिंग ने बढ़ाया था टीम का हौसला
हाईलाइट
  • अक्षर पटेल ने खुलासा किया कि कैसे मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के भाषण ने टीम का मनोबल बढ़ाया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम सीफर्ट को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से कुछ घंटे पहले बुधवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद टीम से बाहर होना पड़ा। कोविड संक्रमित पाए जाने के बाद मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने टीम का मनोबल बढ़ाया, जिसके बाद टीम ने दोनों फार्मेट (गेंदबाजी और बल्लेबाजी) में शानदार प्रदर्शन किया।

मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने खुलासा किया कि कैसे मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के भाषण ने टीम का मनोबल बढ़ाया।

उन्होंने कहा, खिलाड़ियों को क्वारंटीन में रखा गया, जहां उनका कोविड टेस्ट हुआ, टीम का एक खिलाड़ी संक्रमित मिला। इस दौरान हमने कोई अभ्यास नहीं किया। हमारे पास दो विकल्प हैं। या तो अच्छा प्रदर्शन करना है और दूसरा अपना मनोबल नहीं तोड़ना है। हमे दोनों फार्मेट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

ब्रॉडकास्टर्स स्टार स्पोर्ट्स के साथ प्री-मैच चैट में, पोंटिंग ने कोविड-19 के डर से पंजाब के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मैच से पहले अपने संदेश का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि टीम की तैयारी सही नहीं थी और मैंने उन्हें दो विकल्पों के बारे में बताया। दिल्ली के लिए अच्छा मैच रहा, टॉस से लेकर अंत तक टीम ने जीत दर्ज की। उन्होंने पंजाब को 115 रन पर समेट दिया और फिर 57 गेंद शेष रहते हुए मैच को जीत लिया।

डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ के बीच 83 रनों के शुरुआती साझेदारी हुई। अक्षर ने खुद चार ओवरों में दस रन देकर दो विकेट चटकाए। जबकि उनके स्पिन साथी कुलदीप यादव ने 24 रन देकर दो विकेट झटके। वहीं, ललित यादव ने भी 11 रन देकर 2 विकेट झटके। पोंटिंग के बढ़ाए गए मनोबल के बाद टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और मैच को नौ विकेट से जीत लिया। अगला मैच अब दिल्ली का 22 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला जाएगा।

आईएएनएस

Created On :   21 April 2022 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story