टेबल टॉपर को हराकर दिल्ली करेगी पलटवार या मुकाबला जीतकर प्लेऑफ की तरफ कदम बढ़ाएगी गुजरात, जानिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

आईपीएल 2023 टेबल टॉपर को हराकर दिल्ली करेगी पलटवार या मुकाबला जीतकर प्लेऑफ की तरफ कदम बढ़ाएगी गुजरात, जानिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
हाईलाइट
  • एक हार के साथ दिल्ली की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदे खत्म हो सकती हैं

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 44वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। इस आईपीएल सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन उत्तर और दक्षिण जैसा रहा है। जहां डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस की टीम ने दोबारा से शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए छह मैचों में जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर मौजूद है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम छह मैचों में हार के साथ प्वॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे बैठी है। 

टेबल टॉपर और टेबल बॉटम की टक्कर

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में आईपीएल के इस सीजन की सबसे मजबूत और सबसे कमजोर टीम की टक्कर होने वाली है। गुजरात की टीम ने इस सीजन में खेले आठ मुकाबलों में से छह में जीत दर्ज की है, जबकि उसे कोलकाता और राजस्थान के खिलाफ ही हार झेलनी पड़ी है। वहीं दूसरी ओर अपने कप्तान ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली की टीम इस सीजन में कमजोर नजर आई है। नए कप्तान के नेतृत्व में दिल्ली की टीम ने इस सीजन की शुरुआत लगातार पांच मुकाबलों में हार के साथ की थी। जिसके बाद उसने अगले दो मैचों में जीत दर्ज कर वापसी की, लेकिन पिछले मैच में हैदराबाद की टीम से उन्हें एक और हार झेलनी पड़ी। 

दिल्ली पर हावी हार्दिक की गुजरात टाइटंस

अपने पहले ही सीजन मे आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमाने वाली गुजरात टाइटंस और पिछले पंद्रह सीजन से खिताब का इंतजार करने वाली दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक केवल दो मुकाबले खेले गए हैं। जहां पिछले साल हुए मुकाबले में गुजरात ने दिल्ली कैपिटल्स को मात दी थी, वहीं इस सीजन के पहले राउंड में भी गुजराज की टीम दिल्ली पर हावी नजर आई और उन्हें मात दी थी। 

अहमदाबाद में होगा हाई-स्कोरिंग मुकाबला

दोनों टीमों के बीच का यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है, जिसकी वजह से यहां हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने मिलते हैं। इसलिए इस मैदान पर टीमें चेज करना पसंद करती हैं। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

गुजरात टाइंटस- हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोशुआ लिटिल और मोहम्मद शमी।
​​​​​इम्पैक्ट प्लेयर्स- नूर अहमद, साई सुदर्शन, आर साई किशोर, शिवम मावी और अल्जारी जोसेफ।

दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट, मिचेल मार्श, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, ललित यादव/रिपल पटेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्या, ईशांत शर्मा और मुकेश कुमार।​​​​​​
इम्पैक्ट प्लेयर्स- पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, चेतन साकरिया, अमन खान और राइली रुसो।

Created On :   2 May 2023 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story