- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- Dhoni, will not go to West Indies, Will spend time with regiment
दैनिक भास्कर हिंदी: वेस्ट इंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे महेंद्र सिंह धोनी, रेजिमेंट के साथ बिताएंगे वक्त

हाईलाइट
- धोनी अगले दो महीने में से काफी वक्त रेजिमेंट के साथ गुजारेंगे
- 3 से 14 अगस्त तक तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलेगा भारत
- कप्तान विराट कोहली विंडीज दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज में होंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने साफ कर दिया कि वह भारतीय टीम के वेस्ट इंडीज दौरे के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी के चयन को लेकर असमंजस की स्थिति देखी जा रही थी। ऐसे में चयन समिति की शुक्रवार को होने वाली बैठक स्थगित हो गई थी। जानकारी में आया था कि यह बैठक रविवार को हो सकती है, लेकिन इसके पहले ही धोनी ने अपना मत साफ कर दिया है।
भविष्य को लेकर सवाल
हालांकि धोनी के इस फैसले के बाद उनके भविष्य को लेकर एक बार फिर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। चूंकि धोनी टैरिटोरियल आर्मी की पैराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं, ऐसी खबरें सामने आ रही हैं जिसमें कहा गया है कि धोनी अगले दो महीने में से काफी वक्त वह इस रेजिमेंट के साथ गुजारेंगे।
पैरामिलिट्री रेजिमेंट के साथ
BCCI के एक आला अधिकारी के अनुसार 'धोनी ने स्वयं को वेस्ट इंडीज दौरे के लिए अनुपलब्ध बताया है चूंकि वह अगले दो महीने पैरामिलिट्री रेजिमेंट के साथ समय बिताएंगे। उन्होंने एक समाचार एजेंसी को बताया कि धोनी ने BCCI को अपने इस फैसले के बारे में बता दिया है।
शामिल हो सकते हैं ये खिलाड़ी
रविवार को एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति मुंबई में बैठक करेगी जिसमें वेस्ट इंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का चनय होगा। धोनी के इस टूर से हटने के बाद माना जा रहा है कि तीनों फॉर्मेट में ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर पहली पसंद होंगे। वहीं ऋद्धिमान साहा विकेटकीपर के रूप में दूसरी पसंद हो सकते हैं।
चैंपियनशिप की होगी शुरुआत
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन रविवार को मुंबई में होगा। सीओए ने कहा है कि BCCI के सचिव इस बैठक में भाग नहीं लेंगे। कप्तान विराट कोहली ने विंडीज दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध रखने का फैसला किया है। भारत को विंडीज दौरे पर भारतीय टीम तीन से 14 अगस्त तक तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलेगी। टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज से अपने टेस्ट चैंपियनशिप की भी शुरुआत करेगी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl