- दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन लागू, 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक रहेगा जारी
- कोरोनाः दिल्ली के अस्पतालों में हालत खराब, ICU के सिर्फ 42 बेड उपलब्ध
- दिल्ली: 22 अप्रैल से AIIMS में ओपीडी बंद रहेगी
- IPL 2021: CSK ने RR को दी करारी शिकस्त, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची
- रिपोर्ट: राष्ट्रीय स्तर पर एक महीने के ‘लॉकडाउन’ से जीडीपी में हो सकता है दो प्रतिशत नुकसान
धोनी ने नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने के प्लान के बारे में बताया, देखें वीडियो
हाईलाइट
- महेंद्र सिंह धोनी 17 नवंबर को हरयाणा के गुरुग्राम में एक प्रचार कार्यक्रम में शामिल हुए
- धोनी ने नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने के बारे में बताया
डिजिटल डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 17 नवंबर को हरियाणा के गुरुग्राम में एक प्रचार कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां उन्होंने नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने के बारे में बताया। धोनी ने कहा, अगर मैं नंबर-6 पर बल्लेबाजी करता हूं। तो मुझे पता है कि में इस नंबर पर 30 रन से ज्यादा नहीं बना सकता। तब मैं केवल 30 रन के लिए ही प्रसाय करता हूं। उन्होंने कहा- ऐसे ही जब मैं किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करता हूं, तब मैं उस नंबर के हिसाब से रन बनाने के लिए माइंडसेट बनाकर चलता हूं।
धोनी ने कहा, मैनें कभी भी भारत के लिए खेलने के बारे में नहीं सोंचा था। लेकिन उन्होंने आगे कहा, मैं जिस भी टीम के लिए खेलता हूं, उसके लिए अपना बेस्ट देना चाहता हूं। बता दें कि, विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से धोनी की भारतीय टीम में वापसी नहीं हुई है। हालांकि कुछ दिन पहले ही उन्होंने ब्रेक के बाद अब प्रैक्टिस शुरु कर दी है। उन्होंने विश्व कप सेमीफाइनल के बाद क्रिकेट से ब्रेक लिया था।