- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- Hardik Pandya ruled out of New Zealand Test series after failing to regain full fitness
दैनिक भास्कर हिंदी: क्रिकेट: हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर, सर्जरी के बाद भी पूरी तरह फिट नहीं

हाईलाइट
- पंड्या पूरी तरह फिट ना होने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर
- पंड्या जब तक पूरी तरह से फिटनेस हासिल नहीं कर लेते हैं तब तक वह एनसीए में ही रिहैब करेंगे
डिजिटल डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पूरी तरह फिट ना होने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। हार्दिक राष्ट्रीय क्रिकेट संघ (एनसीए) के प्रमुख फिजियो आशीष कौशिक के साथ लंदन गए थे। जहां पर स्पाइनल सर्जन डाक्टर जेम्स आलीबोन ने उनकी चोट की जांच की। अब पंड्या जब तक पूरी तरह से फिटनेस हासिल नहीं कर लेते हैं तब तक वह एनसीए में ही रिहैब करेंगे।
टेस्ट सीरीज का पहला मैच 21 फरवरी को वेलिंग्टन में होगा
चोट के कारण पंड्या पहले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में जगह नहीं बना पाए थे। BCCI ने बताया कि हार्दिक जब तक पूरी तरह से फिटनेस हासिल नहीं कर लेते हैं तब तक वह एनसीए में ही रिहैब करेंगे। भारत-न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 21 फरवरी को वेलिंग्टन और दूसरा 29 फरवरी को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: क्रिकेट: हार्दिक मंगलवार से NCA में द्रविड़ के अंडर में ट्रेनिंग करेंगे, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से हो सकती है वापसी
दैनिक भास्कर हिंदी: IND VS NZ T-20: न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित-शमी की वापसी; सैमसन-पंड्या बाहर
दैनिक भास्कर हिंदी: क्रिकेट: न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज, पंड्या की हो सकती है वापसी
दैनिक भास्कर हिंदी: पांड्या की सगाई पर चहल ने कुलदीप की टांग खिंची, कहा-अब तेरी बारी
दैनिक भास्कर हिंदी: शुभकामनाएं: उर्वशी रौतेला ने हार्दिक पांड्या को दी बधाई, दी खुशहाली की दुआ