आईपीएल की विजेता बन सकती है हार्दिक की गुजरात टाइटंस, आईपीएल के पुराने रिकॉर्ड से समझें गुजरात टाइटंस की जीत का गणित

Hardiks Gujarat Titans can become the winner of IPL, know the reason behind it
आईपीएल की विजेता बन सकती है हार्दिक की गुजरात टाइटंस, आईपीएल के पुराने रिकॉर्ड से समझें गुजरात टाइटंस की जीत का गणित
आईपीएल 2022 आईपीएल की विजेता बन सकती है हार्दिक की गुजरात टाइटंस, आईपीएल के पुराने रिकॉर्ड से समझें गुजरात टाइटंस की जीत का गणित
हाईलाइट
  • चौथे सीजन से हुई कवालिफायर फारमेट की शुरुआत

डिजिटल डेस्क,अहमदाबाद। गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही आईपीएल में शानदार परफॉर्मेंस करते हुए फाइनल में जगह बनाई है। मंगलवार को खेले गए क्वालिफायर-1 में हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया था। 

गुजरात टीम अब फाइनल में क्वालिफायर-2 की विजेता टीम से अपने होमग्राउंड अहमदाबाद में भिड़ेगी। दूसरी फाइनलिस्ट का पता कल आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मैच के बाद चल जाएगा। 
वहीं बात करें फाइनल में किस टीम की जीत के ज्यादा चांस हैं तो इसमें गुजरात का पलड़ा भारी नजर आता है। उसके पीछे की दो वजह हैं। पहली वजह टूर्नामेंट में टीम का अब तक का प्रदर्शन और दूसरी वजह आईपीएल के आंकड़े। 

इन आंकड़ो के हिसाब से गुजरात फाइनल में जीत की सबसे बड़ी दावेदार

दरअसल, अब तक की आईपीएल हिस्ट्री में जो टीम क्वालिफायर-1 की विजेता रहती है वह आईपीएल की विजेता बनती है। अब तक केवल 3 बार ही ऐसा हुआ है जब क्वालिफायर-1 हारने वाली टीम आईपीएल की विजेता बनी। वहीं 8 बार क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम ही चैंपिंयन बनने में सफल रही है। आइए जानते हैं उन आंकड़ों को जो गुजरात की जीत की संभावना को बढ़ा रहे हैं। 

•    2011 में क्वालिफायर-1 सीएसके ने जीत दर्ज की, फाइनल की विजेता रही। 
•    2012 में क्वालिफायर-1 केकेआर ने जीता, फाइनल की विजेता रही। 
•    2013 में क्वालिफायर-1 सीएसके ने जीता, फाइनल में उपविजेता रही। 
•    2014 में क्वालिफायर-1 केकेआर ने जीता, फाइनल में विजेता रही। 
•    2015 में क्वालिफायर-1 मुंबई इंडियंस ने जीता, फाइनल में विजेता रही। 
•    2016 में क्वालिफायर-1 आरसीबी ने जीता, फाइनल में उपविजेता रही। 
•    2017 में क्वालिफायर-1 पुणे सुपर जायंट ने जीता, फाइनल में उपविजेता रही। 
•    2018 में क्वालिफायर-1 सीएसके ने जीता, फाइनल में विजेता रही। 
•    2019 में क्वालिफायर-1 मुंबई इंडियंस ने जीता, फाइनल में विजेता रही। 
•    2020 में क्वालिफायर-1 मुंबई इंडियंस ने जीता, फाइनल में विजेता रही।    
•    2021 में क्वालिफायर-1 सीएसके ने जीता, फाइनल में विजेता रही। 
   
गौरतलब है कि, आईपीएल पहले तीन सीजन में प्लेऑफ फारमेट नहीं था। इसकी शुरुआत आईपीएल के चौथे सीजन से हुई थी। शुरुआती तीन सीजन में अंतिम चार टीमों के बीच दो-दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच का फारमेट था। 2011 में चौथे सीजन से क्वालिफायर-1 एलिमिनेटर, क्वालिफायर-2 और फाइनल मैच आयोजित होने लगे। इस फारमेट के अनुसार टूर्नामेंट में टॉप की दो टीमें क्वालिफायर-1 व तीसरे और चौथे नंबर की टीमें एलिमिनेटर खेलती हैं। क्वालिफायर-1 की विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाती है। जबकि हारने वाली टीम को क्वालिफायर-2 में एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम से खेलने का मौका मिलता है। उसे फाइनल में जाने के दो चांस मिलते हैं।         
 

 

Created On :   26 May 2022 1:12 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story