गुजरात टाइटंस को जीत दिलाने वाले दो खिलाड़ी, एक की बदली किस्मत एक को अब भी मौके का इंतजार, ट्विटर पर कुछ यूं जाहिर की निराशा

गुजरात टाइटंस को जीत दिलाने वाले दो खिलाड़ी, एक की बदली किस्मत एक को अब भी मौके का इंतजार, ट्विटर पर कुछ यूं जाहिर की निराशा
कहीं खुशी कहीं गम! गुजरात टाइटंस को जीत दिलाने वाले दो खिलाड़ी, एक की बदली किस्मत एक को अब भी मौके का इंतजार, ट्विटर पर कुछ यूं जाहिर की निराशा
हाईलाइट
  • आयरलैंड दौरे के लिए टीम के मुख्य कोच की भूमिका राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण निभाएंगे

डिजिटल डेस्क, भोपाल। आयरलैंड दौरे के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। इस दौरे पर टीम दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है। टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार टीम इंडिया का हिस्सा बने हैं। टीम का चयन आईपीएल में प्रदर्शन को ध्यान में रखकर किया गया है। जैसे कि राहुल त्रिपाठी पहली बार टीम में चुने गए हैं, वहीं संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव की फिर से टीम में वापसी हुई है। टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है। टीम की उपकप्तानी का जिम्मा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को सौंपा गया है।

हार्दिक पांड्या को आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन का फल मिला। लेकिन आईपाएल में उनकी ही टीम का एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन इस सीरीज में उसे मौका नहीं मिल सका।

अच्छा प्रदर्शन फिर भी नहीं मिला मौका

हम बात कर रहे हैं गुजरात टाइटंस के स्टार खिलाड़ी राहुल तेवातिया का। राहुल ने आईपीएल 2022 में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी टीम गुजरात टाइटंस को आईपीएल की ट्रॉफी जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ऐसे परफॉर्मेंस के बाद राहुल के साथ अन्य लोगों को भी उम्मीद थी कि भविष्य में वह टीम इंडिया के लिए जरुर चुने जाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं होने के बाद फैंस के साथ राहुल भी निराश हैं। उन्होंने ट्विटर के जरिए अपनी निराशा व्यक्त की है। तेवतिया ने ट्विटर पर लिखा, ‘उम्मीदें आहत हुई हैं’

राहुल तेवतिया के आईपीएल 2022 में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अपनी टीम के लिए मैच फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई। उन्होंने आईपीएल के 15वें सीजन के 16 मैचों में 147.62 की स्ट्राइक रेट 217 रन बनाए। उनका सबसे यादगार प्रदर्शन पंजाब किंग्स के खिलाफ में था, जब उन्होंने मैच की आखिरी दो गेंदों लगातार छक्के मारकर टीम को जीत दिलाई थी। इसके अलावा भी राहुल ने अन्य मौकों पर शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई।

जहां एक ओर राहुल टीम में न चुने जाने पर निराश हैं वहीं गुजरात टाइटंस के उनके साथी खिलाड़ी और टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या को एक के बाद एक खुशियां मिल रही हैं। हार्दिक को वर्तमान में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है वहीं आयरलैंड दौरे के लिए उन्हें भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। हालांकि 3 तीन महिने पहले खराब फॉर्म और चोट की वजह से टीम से बाहर हुए हार्दिक पांड्या के बारे में किसी ये सोचा नहीं होगा कि वह इतने जल्दी टीम में वापसी करेंगे और टीम की कप्तानी संभालेंगे। 

बता दें कि आयरलैंड दौरे के लिए टीम के मुख्य कोच की भूमिका राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण निभाएंगे। राहुल इंग्लैंड गई टेस्ट टीम के साथ मुख्य कोच के रुप में जुड़ेंगे। पिछले साथ राहुल द्रविड़ भी इसी तरह की स्थिति में श्रीलंका गए थे। तब रवि शास्त्री इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम के साथ थे।

आयरलैंड दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम

हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
 
 

Created On :   16 Jun 2022 10:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story