- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- ICC Cricket World Cup 2019: Shikhar Dhawan, Kedar Jadhav, KL Rahul, MS Dhoni and hardik pandya Watch 'bharat' Movie in Nottingham
दैनिक भास्कर हिंदी: भारतीय टीम ने नॉटिंघम में देखी फिल्म 'भारत', जाधव ने शेयर की तस्वीर

हाईलाइट
- वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का तीसरा मैच 13 जून को न्यूजीलैंड से होगा
- मैच से पहले मंगलवार शाम भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों ने देखी सलमान की फिल्म 'भारत'
डिजिटल डेस्क, नॉटिंघम। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को अपना तीसरा मैच 13 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। इस मैच से पहले मंगलवार शाम भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों ने नॉटिंघम में सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म 'भारत' देखी। फिल्म देखने के बाद खिलाड़ियों ने थियेटर के बाहर तस्वीरें भी क्लिक की। केदार जाधव ने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर में जाधव के साथ महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, के.एल राहुल, हार्दिक पंड्या, एसडी धवन और टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ के कुछ मेंबर भी दिखाई दे रहे हैं। फिल्म देखने पहुंचे सभी खिलाड़ी बड़े कूल अंदाज में नजर आए।
जाधव ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, भारत की टीम, 'भारत' देखने के बाद। जाधव की शेयर की हुई इस तस्वीर को भारत के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से भी शेयर किया गया है और लिखा है- भारत की टीम, भारत मूवी के बाद। रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया के लिए नॉटिंघम में स्पेशल टिकट की बुकिंग कराई गई थी। थियेटर में सिर्फ उन दर्शकों को एंट्री दी गई थी, जिन्होंने 11 जून के लिए फिल्म 'भारत' की एडवांस बुकिंग कराई थी। ऐसा सुरक्षा कारणों की वजह से किया गया था। टीम इंडिया के अलावा थियेटर में चुनिंदा लोग ही मौजूद थे।
इस तस्वीर में धवन के बाएं हाथ के अंगूठे पर बेंडेज साफ दिखाई दे रही है। बता दें कि धवन के अंगूठ में फ्रैक्चर है। जिसके कारण वह वर्ल्ड कप में 2 या 3 मैचों में नहीं खेल पाएंगे। धवन इंग्लैंड में एक सप्ताह तक BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। टीम प्रबंधन ने चोट के फाइनल एसेसमेंट तक धवन के लिए किसी भी रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं करने का फैसला किया है। BCCI ने मंगलवार को कहा था, धवन इन दिनों BCCI की मेडिकल टीम के निरीक्षण में हैं। टीम प्रबंधन ने फैसला किया है कि धवन इंग्लैंड में बने रहेंगे और उनकी प्रोग्रेस की निगरानी की जाएगी।
टीम प्रबंधन के अनुसार, टीम का उद्देश्य धवन को पूरी फिटनेस हासिल करने का मौका देना है। अगर धवन एक हफ्ते के भीतर सुधार के संकेत देते हैं तो पूरी तरह फिट होने पर उन्हें टीम में वापस रखा जाएगा। यदि नहीं, तो ऋषभ पंत को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है। मंगलवार को धवन के अंगूठे का स्कैन किया गया था, जिसमें पता चला के उनके अंगूठे में फ्रैक्चर है।
धवन के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करते वक्त नाथन कुल्टर नाइल की गेंद पर लगी थी। चोट के बाद भी धवन ने मैच में 109 गेंदों में 117 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। यह मैच भारत ने 36 रनों से जीता था। धवन अब गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ और रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगे। वह 22 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के लिए फिटनेस हासिल कर पाते हैं या नहीं ये देखना होगा। आईसीसी के आयोजनों में शिखर धवन का प्रदर्शन शानदार रहा है। अगर चोट के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो फिर यह भारत के लिए बड़ा झटका होगा।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: World Cup 2019 : ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 41 रनों से हराया, वॉर्नर ने जड़ा शतक
दैनिक भास्कर हिंदी: एक हफ्ते निगरानी में रहेंगे चोटिल धवन, फिलहाल रिप्लेसमेंट नहीं, पंत स्टैंड बाय पर
दैनिक भास्कर हिंदी: World Cup 2019: बारिश के कारण श्रीलंका-बांग्लादेश का मैच रद्द, टॉस भी नहीं हो सका
दैनिक भास्कर हिंदी: वर्ल्ड कप में भारत को बड़ा झटका, चोटिल शिखर धवन टूर्नामेंट से बाहर
दैनिक भास्कर हिंदी: World Cup 2019 : बारिश के चलते विंडीज-अफ्रीका का मैच रद्द, दोनों टीमों में बंटे बराबर पॉइंट